Know what are the 6 secrets of a successful leader जानिए सफल लीडर के 6 सीक्रेट्स क्या हैं
Know what are the 6 secrets of a successful leader. आज के इस लेख में मैं आप सभी को ऐसे सीक्रेट बताऊंगा जो सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग के लीडर्स को ही पता होता है।
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के अंदर जितने भी बड़े-बड़े लीडर होते हैं। उनको इस सीक्रेट के बारे में पता होता है।
तो अगर आप इन 6 सीक्रेट को अच्छे से समझ लेते हैं तो मैं 100% पूरे दावे के साथ आप सभी से यह बोल सकता हूं कि आप भी एक सक्सेसफुल लीडर बनेंगे।
तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इन 6 सीक्रेट के बारे में अच्छे से समझ लेते हैं।
1.Secret - Amazing in relation building
जितने भी बड़े-बड़े लीडर होते हैं उनकी जो रिलेशन बिल्डिंग होती है वह बहुत ही जबरदस्त होती है, वह सामने वाले व्यक्ति को हमेशा कमफ्टेबल फिल करते हैं,
और जब वह सामने वाला व्यक्ति इतना कमफ्टेबल हो जाता है कि वह अपने दिल की बातें उनके साथ शेयर कर देता है और यह जो सीनियर होते हैं ये उस सामने वाले व्यक्ति के बातों को बहुत ही ध्यान से सुनते हैं।
जितने भी लोग इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के अंदर स्ट्रगल करते हैं उन लोगों के अंदर सुनने की आदत नहीं बल्कि ज्यादा बोलने की आदत होती है और यही वजह है कि वह लोग स्ट्रगल करते रहते हैं।
जब आप सामने वाले व्यक्ति का पूरी बात सुन लेते हैं और उसके बाद जब आप बोलते हैं तो सामने वाला व्यक्ति आपके बातों को सुनने और समझने के लिए मजबूर हो जाता है।
जब आप किसी भी व्यक्ति के बातों को ध्यान से सुनने लगते हैं तो वो व्यक्ति अपने दिल की बातों को आपके साथ शेयर करने लगता है और वो अपने दिल की बातों को आपके साथ शेयर करने लगेगा तो उसके साथ आपका रिलेशनशिप बहुत ही अच्छा होगा।
2.Secret - The game is in the unknown market
जो एक सक्सेसफुल लीडर होते हैं उनको यह बात बहुत अच्छे से पता होता है कि जो असली बिजनेस है वो अननोन मार्केट से आता है non-market से नहीं आता है।
नॉन मार्केट में क्या होता है कि जो आपके नॉन लोग होते हैं वह लोग आपको स्टार्टिंग से ही देखते आ रहे हैं। वह यह सोचने लगते हैं कि यह तो बिल्कुल हम लोग के जैसे ही था।
और आज इसे क्या हो गया कि यह अचानक से ऐसे बात कर रहा है कि हम आपके जिंदगी बदल देंगे क्योंकि यह बहुत ही अच्छा है।
तो वो लोग इसलिए यह सोचने लगते हैं क्योंकि उनके माइंड में पहले से ही एक इमेज होती है और जब आप अचानक से उस इमेज बदल देते हैं।