आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस छोड़ना चाहते हैं तो डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस छोड़ने से पहले आपको किन-किन बातों को जानना सबसे जरूरी है।
यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि जब आप कोई पेड़ लगाते तो उस पेड़ में खाद और पानी डालते जाते हैं, डालते जाते हैं और 2 से 3 साल में वह पेड़ फल देने के लिए तैयार हो जाता हैं।
और जब फल देना शुरू कर देता है तो इतना फल देता है कि आपकी पुस्ते भी बैठ कर खाती है। उसी तरह से यह डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बिजनेस भी है।
बहुत लोग ऐसे भी हैं जो यह सोचते हैं कि आज शुरू कर रहे हैं तो कल से ही पैसा आना शुरू हो जाए। तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा।
लेकिन वहां भी कोई गारंटी नहीं होता है कि नौकरी हो पाएगी या नहीं। लेकिन अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस ज्वाइन करते हैं तो 20 दिन का भी आपको सब्र नहीं होता है।
तो वह यह बोलने लगते हैं कि यह डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बिजनेस ही बेकार है इसमें तो रिजल्ट ही नहीं मिल रहे हैं, इस बिजनेस को करने के लिए कोई व्यक्ति भी नहीं जुड़ रहा है। वह जजमेंट रिलीज कर देते हैं कि यह काम तो बेकार है यहां कुछ भी नहीं होता है।
लेकिन यहां पर मैं आप सभी से यह बताना चाहूंगा कि कोई आपको कितना पीछे खींचेगा जब आप खुद ही पीछे हैं तो, जब आप आगे बढ़ते हैं तो लोग आपको पीछे खींचते हैं यह तो बहुत ही अच्छा सिंबल है कि आप आगे बढ़ रहे हैं।
तो यहां से आपको रिजेक्शन मिलना शुरू हो जाता है, अगर आपको 5 से 6 महीने हो गए इस डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस को ज्वाइन किए हुए और आपका कुछ लोगों का टीम भी बन चुका है उसमें बहुत लोग मना किए हैं,
लेकिन आप आगे बढ़ रहे हैं तो आप इस बात को ध्यान में रखिए, मान लीजिए कि जैसे कि एक दीवार को तोड़ने के लिए आप लगातार 9 हथौड़ा मार चुके होते हैं फिर भी वह दीवार नहीं टूटता है,
लेकिन वह 10वां हथौड़ा पर टूटने वाला होता है लेकिन आपने तो 10वां हथोड़ा मारा ही नहीं तो गलती किसका है गलती आपकी ही है कि आपने 10वां हथौड़ा मारा ही नहीं। तो अगर वह दीवार 10वां हथौड़ा में टूट जाता है तो उस 10वां हथौड़ा में टूटने में उस 9 हथोड़े का योगदान भी रहा होगा।