Know this when you want to leave the direct selling business जब डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस छोड़ने का मन हो तो ये जान लें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस छोड़ना चाहते हैं तो डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस छोड़ने से पहले आपको किन-किन बातों को जानना सबसे जरूरी है।

Red Section Separator

यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि जब आप कोई पेड़ लगाते तो उस पेड़ में खाद और पानी डालते जाते हैं, डालते जाते हैं और 2 से 3 साल में वह पेड़ फल देने के लिए तैयार हो जाता हैं।

Red Section Separator

और जब फल देना शुरू कर देता है तो इतना फल देता है कि आपकी पुस्ते भी बैठ कर खाती है। उसी तरह से यह डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बिजनेस भी है।

Red Section Separator

बहुत लोग ऐसे भी हैं जो यह सोचते हैं कि आज शुरू कर रहे हैं तो कल से ही पैसा आना शुरू हो जाए। तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा।

Red Section Separator

क्योंकि अगर आप कोई नौकरी करना चाहते हैं तो 20 साल का वक्त लगता है आपको पढ़ाई करने में, 20 साल तक आप लगातार मेहनत करते हैं उसके बाद आप एलिजिबल होते हैं कि आप इंटरव्यू दे सकते हैं।

Red Section Separator

लेकिन वहां भी कोई गारंटी नहीं होता है कि नौकरी हो पाएगी या नहीं। लेकिन अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस ज्वाइन करते हैं तो 20 दिन का भी आपको सब्र नहीं होता है।

Red Section Separator

बहुत लोग तो ऐसे भी हैं डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में कि उनको 20 दिन हुए होते हैं डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में ज्वाइन हुए और जब उनको रिजल्ट नहीं मिलता है

Red Section Separator

तो वह यह बोलने लगते हैं कि यह डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बिजनेस ही बेकार है इसमें तो रिजल्ट ही नहीं मिल रहे हैं, इस बिजनेस को करने के लिए कोई व्यक्ति भी नहीं जुड़ रहा है। वह जजमेंट रिलीज कर देते हैं कि यह काम तो बेकार है यहां कुछ भी नहीं होता है।

Red Section Separator

डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में बहुत लोग तो ऐसे भी हैं जो यह सोचते हैं कि इस डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस से मुझे तो कोई आगे ही नहीं बढ़ने दे रहा है मुझे तो लोग पीछे खींच रहे हैं ,

Red Section Separator

लेकिन यहां पर मैं आप सभी से यह बताना चाहूंगा कि कोई आपको कितना पीछे खींचेगा जब आप खुद ही पीछे हैं तो, जब आप आगे बढ़ते हैं तो लोग आपको पीछे खींचते हैं यह तो बहुत ही अच्छा सिंबल है कि आप आगे बढ़ रहे हैं।

Red Section Separator

तो यहां से आपको रिजेक्शन मिलना शुरू हो जाता है, अगर आपको 5 से 6 महीने हो गए इस डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस को ज्वाइन किए हुए और आपका कुछ लोगों का टीम भी बन चुका है उसमें बहुत लोग मना किए हैं,

Red Section Separator

लेकिन आप आगे बढ़ रहे हैं तो आप इस बात को ध्यान में रखिए, मान लीजिए कि जैसे कि एक दीवार को तोड़ने के लिए आप लगातार 9 हथौड़ा मार चुके होते हैं फिर भी वह दीवार नहीं टूटता है,

Red Section Separator

लेकिन वह 10वां  हथौड़ा पर टूटने वाला होता है लेकिन आपने तो 10वां हथोड़ा मारा ही नहीं तो गलती किसका है गलती आपकी ही है कि आपने 10वां हथौड़ा मारा ही नहीं। तो अगर वह दीवार 10वां हथौड़ा में टूट जाता है तो उस 10वां हथौड़ा में टूटने में उस 9 हथोड़े का योगदान भी रहा होगा।

Know this when you want to leave the direct selling business जब डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस छोड़ने का मन हो तो ये जान लें