मैं आप सभी को बताऊंगा कि टैलेंट और स्किल से भी बड़ा ऐसा कौन सा चीज है, जिसको अगर आप समझ लेते हैं तो आप अपने बिजनेस को 10 गुना रफ्तार से बढ़ा सकते हैं ?
तो इसको मैं आप सभी को समझने के लिए एक कहानी के माध्यम से बताऊंगा, जिससे आपको यह क्लियर हो जाएगा की यह तो सच में टैलेंट और स्किल से भी बड़ा कोई चीज है इसके आगे टैलेंट और स्किल का कोई भी मोल नहीं है।
अगर आपको अपने बिजनेस में ग्रोथ लाना है तो टैलेंट और स्किल के साथ-साथ यह चीज भी होनी चाहिए। तो आज की कहानी यह है कि एक ऐसे सन्यासी थे जो एक गुफा में कई सालों से तपस्या कर रहे थे,
अचानक से उनके मन में यह सवाल आया कि मुझे तपस्या नहीं करना है मुझे अपना लाइफ बिल्कुल साधारण जीना है। जैसे एक नॉर्मल इंसान अपना जिंदगी जीता है वैसे जिंदगी मुझे जीना है यही सोच कर वह सन्यासी उस गुफा से निकल गए।
और वह एक दुकान पर पहुंचे और उस दुकान में जो लड़का था उस लड़के से वह सन्यासी यह बताने लगे कि मुझे अपने लिए एक घर बनाना है तो लकड़ी काटना है और उस लकड़ी को काटने के लिए मुझे अच्छी आरी चाहिए जो कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लकड़ी को काट सके।
तो वह लड़का सबसे अच्छा आरी लेकर आता है और उस सन्यासी से यह बताता है कि यह सबसे नंबर वन आरी है यह आपका काम बहुत ही आसान बना देगा। इससे आप 1 दिन का काम 1 घंटे में कर लेंगे और जो काम 1 महीने में समाप्त होना चाहिए उस काम को पूरे 1 दिन में समाप्त कर लेंगे।
मैं जैसे बोल रहा हूं वैसा अगर नहीं हुआ तो जितने पैसे की यह आरी है उसका डबल पैसा करके मैं आपको दूंगा। तो वह सन्यासी खुश हो गया और आरी लेकर वहां से चला गया और 1 महीने बाद वह सन्यासी फिर से उस लड़के के पास गया,
वह सन्यासी तो बहुत थके हारे थे और उस लड़के को सन्यासी बोलने लगे कि तुम जैसे बताए थे इस आरी के बारे में वैसा इस आरी के अंदर कुछ भी नहीं है।
मैं 1 महीने से लगातार मेहनत कर रहा हूं कोई भी फायदा नहीं है तुम आरी को रख लो और मुझे मेरे पैसे वापस कर दो और जो तुम वादा किए थे कि मेरे पैसे डबल करके दोगे तो मेरा पैसा डबल करके दो।
उस लड़के को कुछ समझ में नहीं आ रहा था वह लड़का यह सोच रहा था की यह आरी तो बहुत ही अच्छा था लेकिन यह सन्यासी ऐसे क्यों बोल रहे हैं ? तो वह लड़का इस सन्यासी से यह पूछने लगा है कि बताइए बाबाजी क्या हुआ है इस आरी में ?