7 things the poor do but the rich don't ( 7 चीजें जो गरीब करते हैं लेकिन अमीर नहीं करते हैं )
Know 7 such points that you will not see rich people doing but only poor people do जानिए 7 ऐसे पॉइंट जो आपको अमीर लोग करते नही दिखेंगे बल्कि सिर्फ गरीब लोग ही करते हैं
Know 7 such points that you will not see rich people doing but only poor people do. जानिए 7 ऐसे पॉइंट जो आपको अमीर लोग करते नही दिखेंगे बल्कि सिर्फ गरीब लोग ही करते हैं।
आज के इस लेख में मैं आप सभी को 7 ऐसे पॉइंट के बारे में बताऊंगा जो अक्सर गरीब लोग करते हैं जो अमीर लोग होते हैं वह नहीं करते हैं,
यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि लोग अमीर या फिर गरीब सिर्फ पैसों से नहीं बल्कि अपने मानसिकता की वजह से होते हैं, जिन लोगों की मानसिकता गरीबी वाली होती है वह हमेशा गरीब ही रह जाते हैं।
जिन लोगों की मानसिकता अमीरी वाली होती है एक न एक दिन जरूर अमीर बनते हैं।
इस दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो दिवालिया हो चुके थे लेकिन वह अपनी मानसिकता की वजह से वह दोबारा से मिलिनियर और बिलिनियर बन गए।
7 चीजें जो गरीब लोग करते हैं पर अमीर नहीं 7 things the poor do but the rich don't
1 Poor people watch TV but Rich people read books (गरीब लोग टीवी देखते हैं लेकिन अमीर लोग किताबें पढ़ते हैं )
जो गरीब लोग होते हैं वो अपना कीमती समय 3 से 4 घंटे टीवी देखने में बिता देते हैं वह अपना टाइम इधर उधर बर्बाद कर देते हैं
गरीब लोग टीवी में सबसे ज्यादा न्यूज़ देखते हैं, सीरियल देखते हैं और प्रचार देखते हैं और इससे उन लोगों को सिर्फ इंफॉर्मेशन ही मिलता है।
लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि जीवन में बदलाव इंफॉर्मेशन से नहीं बल्कि नॉलेज से आता है आपके पास कितना इंफॉर्मेशन है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है आपके पास कितना नॉलेज है इससे फर्क पड़ता है।
जितने भी अमीर लोग होते हैं वह अपने टाइम को बर्बाद नहीं बल्कि इन्वेस्ट करते हैं,