इस दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को करना तो चाहते हैं लेकिन कर नहीं पाते हैं इसके पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
लेकिन इनमें से जो सबसे पहला कारण है वह यह है कि उनके पास नेटवर्क मार्केटिंग का सही जानकारी का ना होना। नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में उनके पास आधा अधूरा जानकारी होता है इसलिए वह नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं।
इसलिए आप जब भी अपने गेस्ट को प्लान दिखाएं तो प्लान दिखाने के बाद उससे यह 3 पॉइंट जरूर शेयर कीजिए। 1 Cut rejection about advisor आप उस गेस्ट के सलाहकार के प्रति रिजेक्शन को जरूर काटें।
क्योंकि आपको यह बात पता है कि जब वह प्लान देखकर जाएगा तो किसी ना किसी को उस प्लान के बारे में जरूर बताएगा। और उनके पास नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री को लेकर इतना इंफॉर्मेशन नहीं है कि वह लोगों के नेगेटिविटी को हैंडल कर पाए।
तो सलाहकार के प्रति रिजेक्शन काटने के लिए सबसे पहले आप अपने गेस्ट से यह सवाल पूछिए कि आप इस अपॉर्चुनिटी को देखने के बाद इसके बारे में सबसे पहले किस को बताएंगे?
अब आपको क्या करना है कि उनके बातों को बहुत ही ध्यान से सुनना है। वह जैसे भी आपको बता रहे हैं उसको आप सुनिए और उसके बाद आप यह देखिए कि जो वह लोग ऑब्जेक्शन या रिजेक्शन या नेगेटिविटी उनसे पूछ सकते हैं उसको आप पहले अपने गेस्ट से पूछिए और यह देखिए कि वह क्या जवाब दे रहे हैं।
ससे क्या होगा कि वह भले ही थोड़ी देर के लिए नेगेटिव होंगे लेकिन जब उसका जवाब आप उनको बता देंगे, उसके बाद वह जैसे ही फील्ड में जाएंगे तो लोग उनसे वह सवाल पूछेंगे तो वह नेगेटिव नहीं होंगे।
बल्कि उस नेगेटिविटी को वह बहुत ही आसानी के साथ हैंडल कर लेंगे। क्योंकि जो ऑब्जेक्शन, रिजेक्शन या नेगेटिविटी लोग उनसे पूछ सकते थे वह आप पूछ कर उसका जवाब पहले उनको दे देते हैं।
2 Tell about your mistakes आप अपने गेस्ट से इस बात को जरूर शेयर करें कि आप जब इस बिजनेस को ज्वाइन किए थे तो प्लान देखने के बाद जो जो गलती किए थे उस गलती के बारे में अपने गेस्ट से जरूर बताएं।