Is teaming up in a new city a golden opportunity or a disaster क्या नई सिटी में टीम बनाना एक सुनहरा मौका है या मुसीबत

Red Section Separator

Is teaming up in a new city a golden opportunity or a disaster. आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि नए सिटी में टीम बनाना क्या आपके लिए एक मौका देती है या फिर नए सिटी टीम बनाना आपके लिए एक मुसीबत है?

Red Section Separator

तो अगर आप किसी नए जगह पर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस बात को समझना पड़ेगा कि जिस जगह पर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उस जगह पर क्या आप कुछ लोगों को पहले से जानते हैं?

Red Section Separator

अगर आप कुछ लोगों को पहले से जानते हैं तो आप उन लोगों को अपने बिजनेस के लिए अप्रोच कर सकते हैं।

Red Section Separator

लेकिन अगर आप किसी ऐसी जगह पर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जहां पर आप किसी को भी नहीं जानते हैं।

Red Section Separator

वहां पर आपको सबसे पहले पूरे 1 महीने तक अपने बिजनेस के लिए इनिशियल सर्किल क्रिएट करना पड़ेगा यानी कि वहां पर आपको कुछ लोगों से अपना जान पहचान बनाना होगा। उन लोगों के साथ अपना रिलेशनशिप बिल्ड करना होगा।

Red Section Separator

आप जिस सिटी में हैं उस सिटी के दुकानदार से अपना पहचान बना सकते हैं, जिसके पास से आप सब्जी लाते हैं उससे भी पहचान बना सकते हैं, जिससे आप दूध लेते हैं उससे भी पहचान बना सकते हैं, जिससे आप पेपर लेते हैं उससे भी पहचान बना सकते हैं।

Red Section Separator

जब आप नए सिटी में जाते हैं तो आप अपना बैंक ट्रांसफर करते हैं तो वहां पर भी बैंक मैनेजर से भी अपना पहचान बना सकते हैं।

Red Section Separator

इस तरह के छोटे और बड़े लोगों से भी अपना पहचान बना सकते हैं। नए जगहों पर एक इनिशियल सर्किल भी बनाना बहुत जरूरी होता है।

Red Section Separator

और अगर बात की जाए मौके की तो जब आप किसी नए सिटी में टीम बनाते हैं तो आपको ये एक बहुत अच्छा मौका मिलता है अपनी पिछली इमेज को छिपाने के लिए।

Red Section Separator

जैसे कि बीते हुए दिनों में आप क्या किए हैं कितने लोगों से पंगे लिए हैं इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं होता है। क्योंकि जब आप वहां के लोगों को नहीं जानते हैं तो वहां के लोग भी आपको नहीं जानते हैं कि आप बीती हुई दिनों में कितनी असफलताओं का सामना किए हैं।

Red Section Separator

कितने लोगों से पंगा लिए हैं। इसके बारे में कोई भी नहीं जानता है इसलिए यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा मौका होता है, नए जगह पर अपना टीम बनाने का और अपना बिजनेस शुरू करने का अपना एक अच्छा इमेज बनाने का भी मौका मिल जाता है।

Red Section Separator

मैं आप सभी को यह बता दूं कि नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में बहुत सारे लीडर ऐसे हैं जो जिस शहर में कंपनी ज्वाइन करते हैं। उस शहर से बाहरी शहर में भी उनका बिजनेस बहुत ही अच्छा चलता है।