आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप किस तरह से अपने गेस्ट को अपने वेबीनार में बुला सकते हैं। किस तरह से आप अपने गेस्ट से हर वेबीनार को अटेंड करवा सकते हैं,
तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि आपको अपने गेस्ट के पीछे नहीं भागना है आपको काम ऐसा करना है कि आपका गेस्ट आपके पीछे भागे। वह आपको बार-बार यह बोले कि सर मुझे आपका मीटिंग अटेंड करना है आपके वेबिनार अटेंड करना है।
अगर आप ऑनलाइन मीटिंग ले रहे हैं तो अगर आपकी मीटिंग 10:00 बजे से शुरू होती है, तो आपको अपने गेस्ट के पास 10:00 बजने में 10 मिनट कम हो तब लिंक भेजना है,
इससे क्या होगा कि जब उसके पास 10 मिनट पहले लिंक पहुंचेगा तो वह जल्दी जल्दी तैयार हो जाएगा आपके मीटिंग में बैठने के लिए। और यहां पर मैं आप सभी एक और जरूरी बात बताना चाहूंगा ,
कभी-कभी आप अपने मीटिंग का लिंक अपने सारे गेस्ट के पास भेजिए उसमें 2 से 3 लोगों को छोड़कर। जिससे आपको भी पता चल सके कि यह लोग वाकई में इस बिजनेस को करने में इंटरेस्टेड है या नहीं ?
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि कैसे पता चलेगा कि यह लोग इंटरेस्टेड है या नहीं है ? तो जब आप उन लोगों के पास अपने मीटिंग का लिंक नहीं भेजेंगे तो जैसे ही 10:00 बजने वाला होगा
उससे 2 से 3 मिनट पहले वो लोग आपके पास कॉल करेंगे और यह पूछेंगे कि सर मीटिंग शुरू होने वाली है अभी तक आप मेरे पास लिंक ही नहीं भेजे हैं,
और किसके ऊपर आपको ज्यादा ध्यान देना चाहिए किसके ऊपर उससे थोड़ा कम ध्यान देना चाहिए आपको इसके बारे में पता चल जाएगा। तो आप अपने गेस्ट के पास लिंक भेजने की जल्दी मत रखिए उस गेस्ट से एग्रीमेंट लेने की जल्दी रखिए।
आप उससे मल्टीपल एग्रीमेंट लीजिए की वह व्यक्ति मीटिंग में बैठेगा या नहीं बैठेगा। आपको अपने टीम के लोगों को यह जरूर बताना चाहिए कि इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में जितने भी लोग इतिहास रचे हैं,
जितने भी लोग इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के टॉप लेवल पर पहुंचे हैं उन लोगों के सफलता के पीछे सिर्फ एक ही राज है, और वह राज्य यह है कि इस बिजनेस की ट्रेनिंग का सिस्टम।
आपको लोगों को यही समझाना है कि आपको इस बिजनेस की ट्रेनिंग के सिस्टम को अपने अंदर डिवेलप करना है। आपको इस सिस्टम का पार्ट बनना है अगर आप इस ट्रेनिंग के सिस्टम के पार्ट बन जाते हैं और अपनी टीम के लोगों को भी सिस्टम के पार्ट बना देते हैं तो यह सिस्टम अपने आप ही आपको इस बिजनेस के टॉप लेवल पर पहुंच जाएगा और आपको पता भी नहीं चल पाएगा।