Invite stubborn guest in Direct Selling webinar like this जिद्दी से जिद्दी गेस्ट को डायरेक्ट सेल्लिंग के वेबिनार में ऐसे बुलाएं 

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप किस तरह से अपने गेस्ट को अपने वेबीनार में बुला सकते हैं। किस तरह से आप अपने गेस्ट से हर वेबीनार को अटेंड करवा सकते हैं,

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि आपको अपने गेस्ट के पीछे नहीं भागना है आपको काम ऐसा करना है कि आपका गेस्ट आपके पीछे भागे। वह आपको बार-बार यह बोले कि सर मुझे आपका मीटिंग अटेंड करना है आपके वेबिनार अटेंड करना है।

Red Section Separator

अगर आप ऑनलाइन मीटिंग ले रहे हैं तो अगर आपकी मीटिंग 10:00 बजे से शुरू होती है, तो आपको अपने गेस्ट के पास 10:00 बजने में 10 मिनट कम हो तब लिंक भेजना है,

Red Section Separator

इससे क्या होगा कि जब उसके पास 10 मिनट पहले लिंक पहुंचेगा तो वह जल्दी जल्दी तैयार हो जाएगा आपके मीटिंग में बैठने के लिए। और यहां पर मैं आप सभी एक और जरूरी बात बताना चाहूंगा ,

Red Section Separator

कभी-कभी आप अपने मीटिंग का लिंक अपने सारे गेस्ट के पास भेजिए उसमें 2 से 3 लोगों को छोड़कर। जिससे आपको भी पता चल सके कि यह लोग वाकई में इस बिजनेस को करने में इंटरेस्टेड है या नहीं ?

Red Section Separator

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि  कैसे पता चलेगा कि यह लोग इंटरेस्टेड है या नहीं है ? तो जब आप उन लोगों के पास अपने मीटिंग का लिंक नहीं भेजेंगे तो जैसे ही 10:00 बजने वाला होगा

Red Section Separator

उससे 2 से 3 मिनट पहले वो लोग आपके पास कॉल करेंगे और यह पूछेंगे कि सर मीटिंग शुरू होने वाली है अभी तक आप मेरे पास लिंक ही नहीं भेजे हैं,

Red Section Separator

तो अगर कोई गेस्ट इस तरह से आपसे बात करता है तो आप यह मान कर चलिए की 100% वह व्यक्ति आपके बिजनेस करने में इंटरेस्टेड है और आपकी हर मीटिंग को अटेंड करना चाहता है।

Red Section Separator

इस तरह से आपकी टीम में जितनी भी लोग हैं उन लोगों को आप जांच कर सकते हैं कि कौन-कौन आपके बिजनेस में इंटरेस्टेड हैं।

Red Section Separator

और किसके ऊपर आपको ज्यादा ध्यान देना चाहिए किसके ऊपर उससे थोड़ा कम ध्यान देना चाहिए आपको इसके बारे में पता चल जाएगा। तो आप अपने गेस्ट के पास लिंक भेजने की जल्दी मत रखिए उस गेस्ट से एग्रीमेंट लेने की जल्दी रखिए।

Red Section Separator

आप उससे मल्टीपल एग्रीमेंट लीजिए की वह व्यक्ति मीटिंग में बैठेगा या नहीं बैठेगा। आपको अपने टीम के लोगों को यह जरूर बताना चाहिए कि इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में जितने भी लोग इतिहास रचे हैं,

Red Section Separator

जितने भी लोग इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के टॉप लेवल पर पहुंचे हैं उन लोगों के सफलता के पीछे सिर्फ एक ही राज है, और वह राज्य यह है कि इस बिजनेस की ट्रेनिंग का सिस्टम।

Red Section Separator

आपको लोगों को यही समझाना है कि आपको इस बिजनेस की ट्रेनिंग के सिस्टम को अपने अंदर डिवेलप करना है। आपको इस सिस्टम का पार्ट बनना है अगर आप इस ट्रेनिंग के सिस्टम के पार्ट बन जाते हैं और अपनी टीम के लोगों को भी सिस्टम के पार्ट बना देते हैं तो यह सिस्टम अपने आप ही आपको इस बिजनेस के टॉप लेवल पर पहुंच जाएगा और आपको पता भी नहीं चल पाएगा।

Invite stubborn guest in Direct Selling webinar like this जिद्दी से जिद्दी गेस्ट को डायरेक्ट सेल्लिंग के वेबिनार में ऐसे बुलाएं