आज के इस लेख में मैं आप सभी को 5C Formula के बारे में बताऊंगा और इनविटेशन आपको कैसे करना है यह भी बताऊंगा। इनविटेशन एक कला है जिसको आपको सीखना पड़ेगा।
इस लेख में मैं आप सभी को इनविटेशन का न्यू फार्मूला दूंगा जिससे आपको इनविटेशन करने में बहुत ही ज्यादा मदद मिलेगा। आपको इस 5C फार्मूला को हमेशा अपने माइंड में रखना है किसी भी नए गेस्ट को इनवाइट करने से पहले याद रखना होगा।
1 C - Conversation बहुत सारे लोग क्या करते हैं कि जब किसी को इनवाइट करते हैं तो डायरेक्टली अपना प्लान लोकेशन अपनी कंपनी के बारे में सब कुछ डायरेक्टली बता देते हैं।
यह गलती आपको नहीं करनी है आपको सबसे पहले अपने नए गेस्ट के साथ कन्वर्सेशन बनाए रखना होगा। आप उससे जब भी मिलिए तो नॉर्मल ही बात कीजिए।
जैसे कि हाय आपका नाम क्या है, आप कहां से हैं, आप क्या करते हैं बस इतना ही है पूछ सकते हैं। आपको डायरेक्टली यहां पर अपने बिजनेस के बारे में या अपने कंपनी के बारे में बात नहीं करनी है इस बात को आप को ध्यान में रखना होगा।
आपको वही कंपलीमेंट देना है जो उसकी नेचर के अकॉर्डिंग आपको लगता है कि यह कंपलीमेंट सही है तो आप अपने नए गेस्ट को वही कंपलीमेंट दीजिए जो रियल हो और जैनुअल हो।
आप उस सामने वाले व्यक्ति के मन में कैसे क्यूरोसिटी क्रिएट कर सकते हैं? जैसे कि आपको उससे एक ऐसे एक्साइटमेंट के साथ बात करनी है,
तो आप किसी भी व्यक्ति के मन में कभी कैसे क्यूरोसिटी जगा सकते हैं? जब आपके बातों में एक्साइटमेंट होगा जब आप नॉर्मल बात करेंगे तो किसी भी व्यक्ति के मन में क्यूरोसिटी पैदा नहीं कर पाएंगे।
लेकिन जब एक्साइटमेंट के साथ बात करेंगे तो सामने वाले व्यक्ति के मन में क्यूरोसिटी पैदा हो जाएगा।
4 C - Control आपको अपने इनविटेशन पर कंट्रोल रखना है। बहुत सारे लोग क्या करते हैं कॉल पर ही अपने प्लान के बारे में, अपने बिजनेस के बारे में डिटेल बता देते हैं। ..........