Invite any guest to the meeting like this किसी भी गेस्ट को मीटिंग में ऐसे बुलाएँ तुरंत आ जायेगा

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपको अपने गेस्ट को कैसे बोलना है ? क्या बोलना है कि एक बार में ही आपके मीटिंग में आने के लिए सामने वाला गेस्ट तैयार हो जाए ?

Red Section Separator

लोगों को इनवाइट करने का एक ऐसा फार्मूला आज के इस लेख में मैं आप सभी को दूंगा जो फार्मूला कभी भी फेल नहीं होगा। तो आपको उस सामने वाले व्यक्ति से यह बोलना है कि अगर मैं आपको एक ऐसे सेशन में इनवाइट करूं,

Red Section Separator

जहां पर पूरे दिन के समय में से सिर्फ दो घंटा लगाकर महीने का 50 से ₹60000 कमाना सिखाया जाता है तो क्या आप मेरे साथ आना चाहेंगे ? तो जब आप इस बात को बोलेंगे  तो वो व्यक्ति 100% आपके साथ आएगा।

Red Section Separator

और इससे पहले आप क्या करते थे, आप यही बोलते थे कि एक बहुत बड़ी मीटिंग होने वाली है वहां पर बहुत बड़े बड़े अचीवर आने वाले हैं क्या आप वहां पर आना चाहेंगे,

Red Section Separator

तो जब आप किसी भी मीटिंग के नाम लेते थे तो वह सामने वाला गेस्ट समझ जाता था कि जरूर किसी ना किसी MLM कंपनी का बात कर रहा है। यही सब सोचकर ज्यादातर गेस्ट नहीं आ पाते थे।

Red Section Separator

लेकिन अब आपको उनके नीड़ को जानना है और नीड़ को जानने के बाद उनको जो चाहिए उसी के बारे में आप स्टेप बाय स्टेप बताइए।

Red Section Separator

जब आप उनके नीड को जानने के बाद स्टेप बाय स्टेप उनको जो चीज चाहिए उसके बारे में उनको समझाएंगे तो वह तुरंत तैयार हो जाएंगे और आप से बोलेंगे कि हां मुझे आना है।

Red Section Separator

अब मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि आप किसी हाउसवाइफ को किस तरह से इनवाइट कर सकते हैं, तो जब भी आपको किसी हाउसवाइफ को इनवाइट करना हो तो सबसे पहले आप उनके पेन पॉइंट को पकड़िए और यह बोलिए कि अगर मैं आपको एक ऐसे सेशन में इनवाइट करूं,

Red Section Separator

जहां पर पूरे दिन में से सिर्फ दो घंटा देकर महीने का ₹10000 कमाना सिखाया जाता है तो क्या आप वहां पर आना चाहेंगे ?

Red Section Separator

यह महिलाओं का पेन पॉइंट होता है क्योंकि अगर आप उनको महीने का ₹50000  एक लाख रुपए बोलेंगे तो वह आने के लिए तैयार नहीं होंगी उनको लगेगा कि इसमें ज्यादा कुछ करना पड़ेगा।

Red Section Separator

क्योंकि महिलाओं को महीने का ₹10000 से ₹12000 एक्स्ट्रा की जरूरत पड़ता है। उनको अपने ऊपर खर्च करने के लिए तो वह ₹10000 के लिए तुरंत तैयार हो जाएंगी।

Red Section Separator

और आपको यहां पर इस बात को ध्यान में रखना है कि आपको कभी भी किसी को भी ऑर्डर की तरह बात नहीं करना है कि आपको मेरे साथ आना है एक बहुत ही अच्छी मीटिंग है बड़े बड़े अचीवर आने वाले हैं आपको आना ही पड़ेगा।

Red Section Separator

इस तरह से आपको बात नहीं करना है आपको ऐसे बात करना है ताकि सामने वाले व्यक्ति को ऐसे लगे कि आप उनसे परमिशन मांग रहे हैं आपको हमेशा यही शब्द यूज़ करना है कि क्या आप आना चाहेंगे।

Invite any guest to the meeting like this किसी भी गेस्ट को मीटिंग में ऐसे बुलाएँ तुरंत आ जायेगा