Increase the value of your business in network marketing, not the guest नेटवर्क मार्केटिंग में अपने बिजनेस की वैल्यू बढ़ाओ न कि गेस्ट की

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप मार्केटिंग बिज़नेस में हैं तो आपको अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का वैल्यू अपने प्रोस्पेक्ट को किस तरह से दिखाना चाहिए?

Red Section Separator

1. तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का वैल्यू दिखाने के लिए सबसे पहला काम होता है इनविटेशन।

Red Section Separator

आपका इनविटेशन वैल्युएबल होना चाहिए, पावरफुल होना चाहिए। अब इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपना इनविटेशन इंग्लिश में करेंगे ऐसा आपको कुछ भी नहीं करना है। आपको पर्फेक्ट इनविटेशन करना है जो इंग्लिश समझे उसको इंग्लिश में जो हिंदी समझे उसको हिंदी में।

Red Section Separator

तो आप सामने वाले प्रोस्पेक्ट को इनविटेशन के दौरान ही अपने बिजनेस का वैल्यू दिखा सकते हैं। इनविटेशन के दौरान ही अपने प्रोस्पेक्ट को अपने बिजनेस का वीडियो दिखा देंगे तो वह व्यक्ति आपके साथ लास्ट तक बना रहेगा।

Red Section Separator

2. आप अपने प्रोस्पेक्ट को जितना ज्यादा फ्री मिलेंगे उतना ही ज्यादा आपका प्रोस्पेक्ट ना तो आपका वैल्यू करेगा और ना ही आपके बिजनेस का वैल्यू करेगा, इसलिए आप अपने प्रोजेक्ट के लिए हमेशा अवलेबल मत रहिए आप अपने प्रोजेक्ट को कोई भी चीज उसकी जरूरत से पहले डिलीवर मत कीजिए।

Red Section Separator

आप अपना एक वैल्यू बनाइए जब आप अपने प्रोस्पेक्ट के लिए हमेशा अवेलेबल नहीं रहेंगे और उसको जरूरत से पहले कोई भी चीज डिलीवर नहीं करेंगे तो वह अपने आप ही आपका वैल्यू समझ जाएगा और आपके बिजनेस में जुड़ने के लिए तैयार हो जाएगा।

Red Section Separator

3. आप अपने प्रोजेक्ट को कोई भी वेबीनार का वीडियो या फिर किसी भी मीटिंग ट्रेनिंग का वीडियो दिखाते हैं या फिर अगर आप उसके पास भेजते हैं तो आप अपने प्रोस्पेक्ट से एक टाइम ले लीजिए।

Red Section Separator

मान लीजिए अगर आप का वीडियो 45 मिनट की है तो आप अपने प्रोस्पेक्ट को 50 मिनट का समय या फिर पूरे 1 घंटा का समय दे सकते हैं, आप उससे यह बोल सकते हैं कि मान लीजिए यह वीडियो 45 मिनट का है और आप इसको कितनी देर में फाइनल कर देंगे।

Red Section Separator

आप जब फाइनल करेंगे उसके बाद ही मैं आपके पास कॉल करूंगा तो आप खुद बताइए कि आप कब तक इस वीडियो को पूरा देख लेंगे?

Red Section Separator

जब आप ऐसे करेंगे तो आपका प्रोस्पेक्ट आपको छोड़कर कभी नहीं जाएगा आपका प्रोस्पेक्ट आपके साथ कनेक्ट रहेगा।