Important Documents Required To Take Home Loan. आज के इस लेख है मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि आखिर वह कौन से ऐसे डॉक्यूमेंट है जो जरूरी है होम लोन लेने से पहले ?

Red Section Separator

तो चलिए अब इसे स्टेप बाय स्टेप समझ लेते हैं कि आखिर वह कौन से ऐसे 4 डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए होम लोन लेने के लिए।

Red Section Separator

केवाईसी डॉक्यूमेंट KYC Documents केवाईसी डॉक्यूमेंट में आपका पैन कार्ड ,आधार कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस या वोटर आईडी यह सारे डॉक्यूमेंट केवाईसी डॉक्यूमेंट में ही आती है जिसकी रिक्वायरमेंट होगी और आपको देनी पड़ेगी।

Red Section Separator

इसके साथ आपको कोएप्लीकेंट की जरूरत पड़ेगी यानी कि पर्सनल गारंटर की आवश्यकता पड़ेगी आपको और उसका भी डॉक्यूमेंट लगेंगे केवाईसी डॉक्यूमेंट के लिए।

Red Section Separator

आप आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस मतलब कि कोई भी डॉक्यूमेंट आपका केवाईसी में लगेंगे।

Red Section Separator

यह जरूरी नहीं है कि यह सारे डॉक्यूमेंट लगे इसमें से कोई एक डॉक्यूमेंट लग सकता है। और इसके साथ में आपको अपना एड्रेस प्रूफ भी देना पड़ेगा।

Red Section Separator

अब चाहे वह आपका बिजली बिल हो या एग्रीमेंट, इस टाइप का कुछ भी ऐड्रेस प्रूफ आपको देना पड़ेगा तो यह चीजें आपको ध्यान में रखनी है केवाईसी में। अगर आप सेलरी पर्सन हैं यानी कि जो जॉब करते हैं

Red Section Separator

जो लोग जॉब करते हैं उन लोग के पास जो सबसे पहले जरूरी चीज होनी चाहिए वह है form16 उनके पास यह form16 होना अनिवार्य है।

Red Section Separator

और आपके पास 3 महीने का सैलरी स्लीप होना चाहिए। इसमें दूसरी चीज है बैंक स्टेटमेंट लास्ट 6 महीने का होना चाहिए आपके पास ताकि वह वेरीफाई कर सके जो लोन आपको देंगे।

Red Section Separator

इसमें आप अपना जॉइनिंग लेटर भी दे सकते हैं या अपना प्रमोशन लेटर भी दे सकते हैं और अगर आपका कोई पहले से लोन चल रहा है तो वह भी डॉक्यूमेंट भी आपको देना पड़ेगा।

Red Section Separator

तो यह बात आपको ध्यान में रखनी है अगर आप जॉब कर रहे हैं तो। अब बात कर लेते हैं बिजनेस पर्सन के लिए अगर कोई बिजनेस पर्सन है तो उनको क्या करना पड़ेगा ?

Red Section Separator

आप एक बिजनेस पर्सन है तो सबसे पहले तो आपको रजिस्टर होना चाहिए और आपके पास एक एड्रेस आईडी होना चाहिए जो आपका अकाउंट मेंटेनेंस करता है आपका प्रॉफिट लॉस तो यह बातें ध्यान में रखनी है आपको।

Red Section Separator

बैंक स्टेटमेंट Bank statement 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट इसमें भी लगेगा, आप बिजनेस पर्सन है तब भी आपको बैंक स्टेटमेंट देनी हीं पड़ेगी यह बात आपको ध्यान में रखनी है।

Red Section Separator

अगर आपका कोई एक्जिस्टिंग लोन चल रहा है तो वह भी डॉक्यूमेंट आपको देना पड़ेगा। इसके लिए भी इन सारी बातों को आप को ध्यान में रखनी है अगर आप होम लोन अप्लाई कर रहे हैं तो।

Red Section Separator

यह सारे डॉक्यूमेंट जब आप दे देंगे उसके बाद आप होम लोन का एप्लीकेशन फिल करेंगे, उसके साथ अटैच करके जब आप देंगे तो जो भी कंपनी आपको होम लोन देगी कंपनी या बैंक जब आपको होम लोन देगी तो वह वेरिफिकेशन करेगी जिसको प्रोसेस कहते हैं।

Red Section Separator

तो प्रोसेसिंग फीस भी आपको देनी पड़ती है, वह बैंक पर डिपेंड करता है कि आपकी प्रोसेसिंग फीस क्या है बेसिकली वह 1% से 2% रहता है आपका लोन अमाउंट का।

Important Documents Required To Take Home Loan. आज के इस लेख है मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि आखिर वह कौन से ऐसे डॉक्यूमेंट है जो जरूरी है होम लोन लेने से पहले ?