If your team is not active then activate like this आपकी टीम एक्टिव नहीं है तो ऐसे एक्टिव करें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपको अपनी टीम को बहुत ही जल्द एक्टिव करने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ? आखिर आपको ऐसा क्या करना चाहिए जिससे कि आपका टीम बहुत ही कम समय में एक्टिव हो सके ?

Red Section Separator

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो यह बोलते हैं मेरी टीम में लोग तो है लेकिन वह लोग काम नहीं करते हैं ऐसा क्या करें कि वह लोग काम करने लगे ? तो मैं आप सभी को यह बता दूँ  कि इसमें आपका ही गलती है।

Red Section Separator

क्योंकि आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी नहीं है ,आपके अंदर पब्लिक स्पीकिंग स्किल नहीं है आपको यह समझ में नहीं आता है कि सामने वाले व्यक्ति से कैसे बात करूं क्या बात करूं ?

Red Section Separator

तो जब आपको ऐसा लगने लगता है तो जिस व्यक्ति को भी आप ज्वाइन करा रहे होते हैं उस व्यक्ति को यह साफ साफ पता चल जाता है कि आप में कौन सी गलती है, यानी कि आप में किस चीज की सबसे ज्यादा कमी है।

Red Section Separator

अगर आप अपनी टीम को कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा एक्टिव करवाना चाहते हैं तो आपको चार बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

Red Section Separator

1. आप जिन लोगों को ज्वाइन करा रहे हैं उन लोगों से हर मीटिंग अटेंड करवाइए। 2.  आपको उसके अंदर अमीर बनने वाला मोटिवेशन भरना है आपको उससे हमेशा यही बोलना है कि ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना है कम से कम समय में सफल होना है ।

Red Section Separator

आप उसको यह मोटिवेट कर सकते हैं कि अगर आप ज्यादा ज्यादा पैसा कमाएंगे तो आप जितने लोगों को चाहेंगे उतने लोगों को मदद कर पाएंगे पैसा जिंदगी का सबसे जरूरी चीज है।

Red Section Separator

तो इसके लिए आप उसको नेटवर्क मार्केटिंग का सबसे बेस्ट बुक पढ़ने के लिए बोल सकते हैं जो भी अमीर बनने का मोटिवेशनल बुक है। उसके बारे में बता सकते हैं, उस बुक को पपढ़ेगा तो मोटिवेट होगा पैसा कमाने के लिए।

Red Section Separator

3. जितने भी नए गेस्ट को आप ज्वाइन कराए हैं उन लोगों को आप हर ट्रेनिंग में लेकर जाइए और आप खुद भी उनको ट्रेनिंग दीजिए। क्योंकि अगर आप उनको ट्रेनिंग के लिए बोल देंगे और वह ट्रेनिंग में नहीं जाएंगे तो आप उनके घर जाइए और उन लोगों को खुद ट्रेनिंग दीजिए।

Red Section Separator

आप उनको प्रोडक्ट की ट्रेनिंग दीजिए, नेटवर्क मार्केटिंग की ट्रेनिंग दीजिए। अगर आप इस तरह से ट्रेनिंग देंगे तो आपका टाइम बहुत ही जल्द ग्रोथ करने लगेगा। अगर आप अकेले ट्रेनिंग नहीं दे पा रहे हैं तो आप अपने अपलाइन का मदद ले सकते हैं।

Red Section Separator

4. फॉलो अप और हेल्प, आप जितने भी काम उसको बोले हैं ,जितने भी बुक पढ़ने के लिए बोले हैं, जितने भी मीटिंग ट्रेनिंग में जाने के लिए बोले हैं, उसको देखिए कि क्या उस काम को वह कर रहा है अगर वह नहीं कर रहा है तो क्यों नहीं कर रहा है ?

Red Section Separator

अगर आप इस तरह से काम करेंगे तो आपकी सोच और आपके गेस्ट की सोच एक दूसरे से मिलने लगेगी। क्योंकि जब आप उसको सिखाएंगे तो वह भी सीखेगा और आप भी सीखेंगे।

Red Section Separator

जिनकी टीम मेंटेन नहीं होती है उसमें सबसे इंपॉर्टेंट बात यह होती है कि आप जितने भी कुछ सीखते हैं वह सीख कर आप आगे बढ़ जाते हैं आप ग्रोथ करने लगते हैं।

If your team is not active then activate like this आपकी टीम एक्टिव नहीं है तो ऐसे एक्टिव करें