If your down-line does not come to the meeting, then explain it like this आपका डाउन-लाइन मीटिंग में नहीं आता है तो उसको ऐसे समझाएं

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं तो आपके अपलाइन क्यों आपसे कहते हैं कि हर मीटिंग को अटेंड करो, हर ट्रेनिंग को अटेंड करो ,हर सेमिनार को अटेंड करो।

Red Section Separator

तो आखिर वह आपसे ऐसा क्यों कहते हैं इसी के बारे में आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा। तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि आपके अपलाइन आपसे नेटवर्क मार्केटिंग की मीटिंग अटेंड करने के लिए इसलिए बोलते हैं,

Red Section Separator

क्योंकि वह चाहते हैं कि आप उस मीटिंग में जाएं और आप अपने हर सपने को पूरा कर पाएं जो सपने इस नेटवर्क मार्केटिं में जुड़ने से पहले देखते है। क्योंकि जब नेटवर्क मार्केटिंग की मीटिंग होती है तो उसमें होता क्या है कि जब आप उस मीटिंग में बैठते हैं,

Red Section Separator

तो आपको अपने अंदर यह विश्वास आने लगता है कि इन लोगों की जिंदगी बदल गई है तो  मेरी भी जिंगदी बदल जाएगी। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग की  हर मीटिंग को अटेंड करते हैं ,हर ट्रेनिंग को अटेंड करते हैं ,सेमिनार को अटेंड करते हैं,

Red Section Separator

तो आपको यह पूरी तरह से विश्वास हो जाता है कि अगर इन लोगों की जिंदगी बदल गई है तो मेरी भी जिंदगी बदलेगी। यही विश्वास आपसे काम करवाता है आपके सपनों की जिंदगी को हकीकत में बदलने के लिए।

Red Section Separator

जब बड़ी-बड़ी मीटिंग होती है तो उस मीटिंग में जितने भी लोग बैठते हैं उन लोगों को कन्वेंस करने की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि उस मीटिंग में जितने लोग आए होते हैं उन लोगों का माहौल ही कन्वेंस करा देती है।

Red Section Separator

अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग के ताकत को जानना है तो नेटवर्क मार्केटिंगके मीटिंग में जाइए, वहां बैठिए ,वहां के माहौल देखिए ,वहां पर जितने भी बड़े बड़े अचीवर हैं उन लोगों की बातों को सुनिए और अच्छे सेसमझिए।

Red Section Separator

तब आपको नेटवर्क मार्केटिंग के ताकत समझ में आ जाएगा कि नेटवर्क मार्केटिंग का ताकत क्या है। नेटवर्क मार्केटिंग में कई बार क्या होता है कि जब आप किसी व्यक्ति को अपना प्रपोजल दिखा रहे होते हैं,

Red Section Separator

तो वह सामने वाले व्यक्ति को यह विश्वास ही नहीं करता है कि इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में जिंदगी बदल सकती है।

Red Section Separator

लेकिन अगर आप उन लोगों को बड़ी बड़ी मीटिंग बड़ी-बड़ी सेमिनार में लेकर जाएँगे वहां  बैठाएंगे तो वहां पर वह यह देखेंगे कि कितने लोग सफल हुए हैं कितने बड़े बड़े चीजों को अचीव किए हैं।

Red Section Separator

तब जाकर उनको इस नेटवर्क मार्केटिंग के ताकत का अंदाजा लगता है। यह सोचते हैं कि यहां पर तो मेरी भी जिंदगी बदल सकती है, क्योंकि इस इंडस्ट्री में बहुत सारे लोगों की जिंदगी बदली है और बदल रही है।

Red Section Separator

तो अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में सफल होना चाहते हैं  तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग की मीटिंग को अटेंड करना है। और वहां पर हर बार नए नए लोगों को लेकर जाना है तब जाकर आपके सपने हकीकत में पूरे हो पाएंगे।

Red Section Separator

जब आप बड़े-बड़े मीटिंग में जाएंगे और अपने साथ नए-नए गेस्ट को लेकर जाएंगे तो वहां पर आप बड़े डिसीजन ले पाएंगे, और जब आप बड़े डिसीजन लेंगे तभी आप बड़े एक्शन भी ले पाएंगे।

If your down-line does not come to the meeting, then explain it like this आपका डाउन-लाइन मीटिंग में नहीं आता है तो उसको ऐसे समझाएं