If you want to make the big team in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में टीम बड़ा बनाना है तो यह काम करना ही पड़ेगा

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जिसको अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो आप नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर बड़ा से बड़ा टीम बना सकते हैं, वह भी बहुत ही आसानी के साथ।

Red Section Separator

आप अपने टीम में जितने भी लोगों को आगे बढ़ते हुए देखते हैं उन लोगों को हमेशा आगे बढ़ाइए अगर वह किसी एक लेवल को अचीव कर लेते हैं तो आप उनको दूसरा  लेवल दिखाइए।

Red Section Separator

अगर आपके टीम में कोई ऐसा व्यक्ति है जो दो लाख की इनकम से डेढ़ लाख के इनकम पर आ गया है तो आप उसको दो से ढाई लाख का सपना दिखाइए।

Red Section Separator

यानी कि वह जितना इनकम कर रहा था उस इनकम से कम इनकम कर रहा है तो आप उसको पहले से दुगुना इनकम का सपना दिखाइए। सिर्फ सपना दिखाने से ही काम नहीं बनेगा उसके लिए आपको उसके साथ लगना पड़ेगा और उसको भी अपने ऊपर काम करना पड़ेगा।

Red Section Separator

उसको काम करना पड़ेगा, अगर एक्चुअल में उतना इनकम करना चाहते हैं तो हमेशा आपको अपनी इगो को साइड में रख कर अपनी टीम को इनक्रीस करना है। यह एक प्रोफेशनल बिजनेस है, इसमें आपको अपने ईगो को पूरी तरह से साइड में रख देना है। 

Red Section Separator

अगर आप अपने ईगो को अपने बिजनेस में लेकर आते हैं, अपने अपलाइन के साथ अपने डाउनलाइन के साथ या क्रॉस लाइन के साथ तो आपके बिजनेस का विनाश होना तय है।

Red Section Separator

यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ऐसा बिजनेस है जिसमें कोई भी व्यक्ति ईगो के साथ आगे बढ ही नहीं सकता है, आपको अपने इस बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अपने अंदर से ईगो को पूरी तरह से खुद को दूर कर देना है।

Red Section Separator

आपके अंदर बिल्कुल भी ईगो नहीं होना चाहिए ईगो के साथ कभी भी कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस में आगे नहीं बढ़ सकता है। अगर आपके अपलाइन का इनकम ज्यादा आ जाता है तब भी आप अपने अपलाइन से नहीं जलना चाहिए।

Red Section Separator

अगर आपकी इनकम कम आ जाती है तब भी आपको अपने अंदर ईगो नहीं लाना चाहिए आपको न्यूट्रल रहना है। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस कर रहे हैं तो आपको अपने अंदर से ईगो और जलन पूरी तरह से दूर कर देना है,

Red Section Separator

अगर आपके अंदर ईगो और जलन है तो अगर आपको कामयाबी मिल भी गई तो वह लंबे समय तक नहीं रहेगी। अगर आप चाहते हैं कि आपकी टीम में ग्रोथ हो तो आपको डेली बेसिस पर अपने ग्रोथ के ऊपर काम करना है।

Red Section Separator

अगर आप अपना बहुत बड़ा टीम बनाना चाहते हैं तो इनोवेशन जरूरी है नए-नए तरीकों को अपनाने के लिए आपको डेली बेसिस पर अच्छे-अच्छे किताब पढ़ना है अच्छी वीडियो देखना है।

Red Section Separator

अगर आप अच्छी ट्रेनिंग को अटेंड नहीं करेंगे तो आप लर्निंग नहीं कर पाएंगे जो आप देखते हैं जो सुनते हैं उसी को आप मानना भी शुरू कर देते हैं।

Red Section Separator

आप पूरे दिन में नेगेटिव चीजों को अट्रैक्ट कर रहे हैं कि पॉजिटिव चीजों पर अट्रैक्ट कर रहे हैं। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में है तो नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी कंटेंट देख रहे हैं या फिर कम्युनिकेशन स्किल से रिलेटेड कंटेंट देख रहे हैं यह आपके ऊपर डिपेंड करता है।

If you want to make the big team in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में टीम बड़ा बनाना है तो यह काम करना ही पड़ेगा