If you want to make a team then you have to learn this habit टीम बनानी है तो ये आदत सीखना पड़ेगा

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपके अंदर ऐसी कौन- कौन सी आदत होनी चाहिए जिससे कि आपकी टीम बन सके। तो आज के  इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसे आदतों के बारे में बताऊंगा जिसे जाने बिना आपकी टीम नहीं बन पाएगी।

Red Section Separator

कामयाबी कलेक्शन ऑफ फेलियर है, कामयाबी सिर्फ उन्हीं लोगों के हाथ लगती है जो लोग फेल होकर फिर दोबारा खड़े होते हैं।

Red Section Separator

कामयाब वो लोग नहीं होते हैं जो लोग कामयाबी को केवल टेस्ट करते हैं ,बल्कि वो लोग कामयाब होते हैं जो हर बार फेल होकर बाउंस बैक करते हैं।

Red Section Separator

आप अपने फेलियर को भी यह दिखा दीजिए कि तुम जितनी बार मुझे गिराओगे उतनी बार मैं खड़ा हो जाऊंगा यही आग आपके अपने अंदर होना चाहिए। जब इस तरह के आग आपके अंदर होगी तो आप अपने हर अचीवमेंट को क्वालीफाई कर लेंगे।

Red Section Separator

केवल सोचने से, केवल मानने से आप कुछ भी क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे। मैं आप सभी को यह बता दूं कि कामयाबी सिर्फ विश्वास करने से नहीं मिलती हैं, बल्कि कामयाबी विश्वास करके एक्शन करके आती है।

Red Section Separator

अगर आपके अंदर यह विश्वास है कि मैं इस चीज को अचीव कर लूंगा, लेकिन आप उसके ऊपर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं तो आप उसको कभी भी अचीव नहीं कर पाएंगे।

Red Section Separator

लेकिन अगर आपके अंदर विश्वास भी है और उसके ऊपर आप एक्शन भी ले रहे हैं यानी कि उसे अचीव करने के लिए आप मेहनत भी कर रहे हैं तो उस चीज को आप जरूर अचीव कर पाएंगे।

Red Section Separator

तो आप जिस भी गोल को अचीव कराना चाहते हैं उस गोल के ऊपर आपका फोकस होना सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है आपको बिल्कुल भी डिफोकस नहीं होना है। 

Red Section Separator

यहां पर मैं आप सभी को एक बात और बताना चाहूंगा, आप जब भी अपने गेस्ट को कन्वर्ट कीजिए तो उस गेस्ट को कन्वर्ट करने के लिए आपको कभी भी उस  गेस्ट से झूठ नहीं बोलना है।

Red Section Separator

आपको उस गेस्ट को कन्वर्ट करने के लिए कभी भी ओभर कमेंटमेंट नहीं करना है। क्योंकि जो रिश्ते झूठ से शुरू होते हैं वह रिश्ते ज्यादा दिन तक नहीं चलते हैं।

Red Section Separator

अगर आप कोई भी रिश्ता झूठ बोलकर शुरू कर देते हैं तो बाद में अगर उस व्यक्ति को यह पता चलता है कि सच्चाई यह नहीं बल्कि कुछ और ही है तो वह व्यक्ति आपको वहीं पर छोड़ कर चला जाएगा जहां तक आप पहुंचे हैं।

Red Section Separator

अगर आपको कहीं झूठ बोलना भी पड़ता है तो आप सिर्फ उतना ही झूठ बोलिए जितना छूट जानने के बाद आपका रिश्ता खत्म ना हो।

Red Section Separator

कभी भी आपको किसी से भी गलती से भी ओवर कमेंटमेंट नहीं लेना है अगर आप अपने रिश्ते को लंबे समय तक लेकर चलना चाहते हैं तो।

If you want to make a team then you have to learn this habit टीम बनानी है तो ये आदत सीखना पड़ेगा