आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपके अंदर ऐसी कौन- कौन सी आदत होनी चाहिए जिससे कि आपकी टीम बन सके। तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसे आदतों के बारे में बताऊंगा जिसे जाने बिना आपकी टीम नहीं बन पाएगी।
आप अपने फेलियर को भी यह दिखा दीजिए कि तुम जितनी बार मुझे गिराओगे उतनी बार मैं खड़ा हो जाऊंगा यही आग आपके अपने अंदर होना चाहिए। जब इस तरह के आग आपके अंदर होगी तो आप अपने हर अचीवमेंट को क्वालीफाई कर लेंगे।
केवल सोचने से, केवल मानने से आप कुछ भी क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे। मैं आप सभी को यह बता दूं कि कामयाबी सिर्फ विश्वास करने से नहीं मिलती हैं, बल्कि कामयाबी विश्वास करके एक्शन करके आती है।
यहां पर मैं आप सभी को एक बात और बताना चाहूंगा, आप जब भी अपने गेस्ट को कन्वर्ट कीजिए तो उस गेस्ट को कन्वर्ट करने के लिए आपको कभी भी उस गेस्ट से झूठ नहीं बोलना है।
आपको उस गेस्ट को कन्वर्ट करने के लिए कभी भी ओभर कमेंटमेंट नहीं करना है। क्योंकि जो रिश्ते झूठ से शुरू होते हैं वह रिश्ते ज्यादा दिन तक नहीं चलते हैं।
अगर आप कोई भी रिश्ता झूठ बोलकर शुरू कर देते हैं तो बाद में अगर उस व्यक्ति को यह पता चलता है कि सच्चाई यह नहीं बल्कि कुछ और ही है तो वह व्यक्ति आपको वहीं पर छोड़ कर चला जाएगा जहां तक आप पहुंचे हैं।