If you want to make a career then first make a goal करियर बनाना है तो सबसे पहले लक्ष्य बनाइए

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को गोल सेटिंग का एक ऐसा फार्मूला बताऊंगा जिस फार्मूले को जानने के बाद आपकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाएगी।

Red Section Separator

अगर आप भी यह सोचते हैं कि जिंदगी तो चल ही रही है बस चलती जा रही है समझ में ही नहीं आ रहा है कि जाना कहां है। 

Red Section Separator

अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि आपका डेस्टिनेशन क्या है, कहां पहुंचना है और क्यों पहुंचना है?

Red Section Separator

तो आप अपना जिंदगी जी नहीं रहे हैं। आप अपना जिंदगी काट रहे हैं जिस दिन आपका यह सवाल क्लियर हो जाता है कि आपका डेस्टिनेशन क्या है, आपको कहां जाना है और क्यों जाना है?

Red Section Separator

यानी कि जिस दिन आप अपना गोल डिसाइड कर लेते हैं उस दिन से उस गोल के तरफ जाने का आपका स्पीड कई गुना बढ़ जाएगा।

Red Section Separator

यहां पर मैं आप सभी को यह भी बताना चाहूंगा कि इस पूरी दुनिया में लगभग 95% लोग ऐसे हैं जिनके पास कोई भी डेस्टिनेशन नहीं है।

Red Section Separator

with no destination With no dream With no goal

Red Section Separator

तो इस पूरी दुनिया में लगभग 95% लोग ऐसे हैं जिनका कोई भी ड्रीम नहीं है, कोई भी गोल नहीं है, कोई डेस्टिनेशन नहीं है, और वह काम करते हैं लेकिन उनके पास यह सही नॉलेज नहीं होता है कि आखिर मुझे करना क्या है?