If you want to get 10 times joining in direct selling यदि डायरेक्ट सेल्लिंग में 10 गुणा जॉइनिंग करवानी है तो यह कहानी समझ लीजिये

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप किस तरीके से अपने रिजल्ट को 10 गुना बढ़ा सकते हैं? तो रिजल्ट को 10 गुना बढ़ाने के लिए मैं आप सभी को एक कहानी के माध्यम से समझाना चाहूंगा।

Red Section Separator

जैसे कि एक गांव में एक लड़का था लगभग 18 साल का और वह लड़का हमेशा अपनी रिजल्ट के बारे में सोचता रहता था। वह लड़का जब सोता था तभी अपने रिजल्ट के बारे में सोचता था और उठता था तब भी रिजल्ट के बारे में ही सोचता था।

Red Section Separator

यहां तक कि वह किसी भी व्यक्ति से मिलता था तो वह सिर्फ रिजल्ट के बारे में ही बात करता था। लेकिन इस तरह से कई सालों तक करने के बाद भी उसको अच्छा रिजल्ट नहीं मिला। तो 1 दिन क्या हुआ कि उसके गांव में एक बहुत ही अच्छे गुरु जी आए,

Red Section Separator

तो किसी ने उस लड़के से जाकर यह बताया कि अपने गांव में एक बहुत ही अच्छे गुरु जी आए हैं तुम उस गुरु जी से जाकर एक बार मिल लो शायद तुम्हारे समस्या का समाधान उस गुरु जी के पास होगा।

Red Section Separator

इतना सुनने के बाद वह लड़का बहुत ही खुश हुआ कि आज मेरी समस्या का समाधान मिल जाएगा। वह बहुत ही उत्सुकता के साथ उस गुरु जी से मिलने के लिए गया और जब वह गुरु जी से मिला तो वह अपनी सारी समस्याओं के बारे में बताने लगा।

Red Section Separator

उसके बाद उसके बातों को सुनकर गुरु जी ने उससे यह बताए कि यह जो भी तुम्हारा समस्या है जिससे कि तुम्हारा रिजल्ट अच्छा नहीं मिल पा रहा है इसके लिए तुमको एक छोटा सा काम करना होगा।

Red Section Separator

तब वह लड़का पूछता है कि क्या काम करना होगा तब गुरु जी बताते हैं कि तुमको खेत में जाकर खड़ा हो जाना है और उस खेत में खड़ा होकर जो भी तुम्हारा इच्छा है यानी कि जो भी तुम चाहते हो कि फसल उगे उस फसल का नाम सुबह से लेकर शाम तक चिलाते रहना है।

Red Section Separator

तो यह सुनकर लड़का को थोड़ा अजीब सा लगा गुरु जी से यह पूछने लगा कि यह कैसे पॉसिबल है सिर्फ फसल का नाम लेने से फसल कैसे उग सकता है?

Red Section Separator

गुरु जी उस लड़के को यह समझाने लगे की बिल्कुल हो सकता है तुम इसका टेंशन ना लो, मैं तुमको एक छोटी सी चीज दे रहा हूं इस चीज को तुमको अपनी मुट्ठी में बंद करके रखना है और मुट्ठी को बंद करके उस फसल का नाम लेना है फसल उग जाएगा।

Red Section Separator

लेकिन इसमें सुबह से लेकर शाम तक का समय लग सकता है तब लड़का बोला ठीक है आप मुझे वह चीज दीजिए जिसको मैं अपनी मुट्ठी में रखकर उस फसल का नाम लूंगा तो गुरु जी ने एक छोटी सी कुछ ऐसी चीज दे दिए और बोले कि तुमको इस चीज को अपने मुट्ठी में अच्छी तरह से बंद करके रखना होगा।

Red Section Separator

तब लड़का खुश होकर गया कि आज कुछ जादू होगा और वह लड़का खेत में गया और खड़ा हो गया और वह उस चीज को अपनी मुट्ठी में बंद करके आम आम चिल्लाने लगा, क्योंकि उसको यह लग रहा था कि मैं आम का नाम लूंगा तो यहां पर आम का पेड़ उग जाएगा।

Red Section Separator

वह लड़का एक घंटा तक आम का नाम लिया 2 घंटा तक लिया ऐसे करते-करते दोपहर हो गई, फिर भी वहां पर आम का पेड़ नहीं उगा वह बार-बार अपनी मुट्ठी को खोल कर देखता रहा कि यह चीज सही तो है न,

Red Section Separator

फिर मुट्ठी को बंद करके आम आम चिल्लाने लगा ऐसे चिल्लाते चिल्लाते उसको शाम हो गया लेकिन वहां पर कोई भी किसी भी तरह काम का पेड़ नहीं उगा।

Red Section Separator

उसके बाद वह परेशान हो गया और वह लड़का गुरु जी के पास पहुंचा और गुरु जी से यह बोलने लगा कि आप मुझे कैसा चीज दिए थे कुछ भी नहीं हुआ..............

If you want to get 10 times joining in direct selling यदि डायरेक्ट सेल्लिंग में 10 गुणा जॉइनिंग करवानी है तो यह कहानी समझ लीजिये