If you want to generate leads then know these 6 things today लीड जेनरेट करना चाहते हैं तो यह 6 बातें आज जान लें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि किस तरह से आप अपना लीड जरनेट कर सकते हैं ? और लीड जरनेट करने का वह कौन-कौन से 6 तरीके हैं जिसको आप को अपनाना चाहिए ?

Red Section Separator

सबसे पहले तो मैं आप सभी को ये समझना चाहूंगा कि लीड किसे कहते हैं। तो लीड उस चीज को बोला जाता है जो व्यक्ति आपके प्रोडक्ट में ,आपके सर्विस में और आपके बिजनेस में इंटरेस्टेड होता है वह पोटेंशियल कस्टमर आपके लिए लीड है।

Red Section Separator

यहां पर मैं आप सभी को यह बता दूं कि लीड जरनेट करने का 2 तरीके होते हैं, 1. Inbound 2. Outbound

Red Section Separator

1 Inbound इनबॉउंड का मतलब यह होता है कि आप किसी वीडियो के जरिए, अपने ब्लॉग के जरिए, किसी पोस्ट के जरिए, अपने विवर को, अपने टारगेट ऑडियंस को वह वीडियो वह ब्लॉग या फिर वह पोस्ट दिखाते हैं,

Red Section Separator

तो उसको देखकर अगर वह गेस्ट अपने आप ही आपके पास आता है तो इसको बोला जाता है इनबॉउंड।

Red Section Separator

2 Outbound आउट बॉउंड का मतलब यह होता है कि आप अपने लीड को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए, ईमेल के जरिए, कोल्ड कॉलिंग के जरिए, आप अपने लीड को अपने बिजनेस के बारे में, अपने सर्विस के बारे में अपने प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं,

Red Section Separator

तो अगर वह इंटरेस्टेड होता है तो वह आपके साथ जुड़ जाता है इसी को आउट बॉउंड बोला जाता है। अब आपको यह समझ में आ गया होगा कि इनबॉउंड क्या होता है और आउट बॉउंड क्या होता है।

Red Section Separator

आउट बॉउंड में आप अपने गेस्ट तक जाते हैं और इन  बॉउंड में आपका गेस्ट आप तक आता है। अब यहां पर मैं आप सभी को यह बता दूं कि लीड जरनेट करने से पहले आपको किन-किन 6 बातों को ध्यान में रखना चाहिए ? तो चलिए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप समझ लेते हैं।

Red Section Separator

1 Optimize your profile अपनी प्रोफ़ाइल को ऑप्टिमाइज़ करें अगर आपका प्रोफाइल वेल ऑप्टिमाइज होता है तो सबसे पहले आपका गेस्ट आपके प्रोफाइल को ही विजिट करेगा।

Red Section Separator

तो अगर आपका प्रोफाइल आपके गेस्ट को एक सक्सेसफुल व्यक्ति की तरह नहीं लगेगा तो वह कभी आपके साथ नहीं जुड़ेगा। इसलिए आप अपने प्रोफाइल को अच्छे से ऑप्टिमाइज करके रखें।

Red Section Separator

2 Start giving values वैल्यू देना शुरू करें आपको ब्लॉग के माध्यम से ,वीडियो के माध्यम से, पोस्ट के माध्यम से आपने टारगेट ऑडियंस को वैल्यू देना है।

Red Section Separator

उनके साथ साथ और भी बहुत सारे लोग आपके साथ ऑटोमेटेकली जुड़ने लगेंगे।यानी कि आपको उनको अच्छी बातों की नॉलेज देनी है उनका मदद करना है। तो अगर आपका इंटेंशन आपके गेस्ट को मदद करना, उनको नॉलेज देना, उनको आगे बढ़ाना होगा तो वह तो आपके साथ जुड़ेंगेगा ही।

Red Section Separator

3 Learn to handle lead लीड को संभालना सीखें आपको यह सीखना सबसे ज्यादा जरूरी है कि लीड को कैसे हैंडल करना है। मान लीजिए कि अगर आपके पास 150 से 200 लोगों की लीड आ जाए तो आप क्या करेंगे ?

If you want to generate leads then know these 6 things today लीड जेनरेट करना चाहते हैं तो यह 6 बातें आज जान लें