If you want to be successful in network marketing then set your goal नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है तो अपना लक्ष्य सेट करिये
आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपको अपना लक्ष्य क्यों निर्धारित करना चाहिए?
आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपको अपना लक्ष्य क्यों निर्धारित करना चाहिए?
Goal setting for success
किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में लक्ष्य तय करना जिंदगी का सबसे बड़ा काम होता है तो इसलिए सबसे पहले आप अपने लक्ष्य को निर्धारित कीजिए।
1. Written goals are very powerful
सबसे पहले तो आप अपना गोल सेट कीजिए और जब आप अपना गोल सेट कर लेते हैं तो उसको आप अपने डायरी में लिख लीजिए। अगर आप अपने गोल्स को लिख लेते हैं और उसी पर काम करना शुरू कर देते हैं तो आपका इनकम लगभग उन लोगों से 10 गुना होगा।
जो लोग अपने गोल को सिर्फ सेट कर लेते हैं लेकिन अपने गोल्स को लिखते नहीं हैं इतनी पावर होती है गोल्स लिखने की।
सिर्फ आप अपने गोल्स को अपनी डायरी में लिख लेते हैं तो उसको पूरा होने की पॉसिबिलिटी को 100 गुना बढ़ा देता है इसलिए गोल्स को सेट करना और उस गोल्स को लिखना सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है।
2. Read your goals daily
यानी कि जब आप अपने गोल्स को अपनी डायरी में लिख लेते हैं तो उसको रोज याद कीजिए उसको भूल मत जाइए अगर हो सके तो जब आप सुबह में उठते हैं तो उस गोल्स को पढ़ने के लिए दो-तीन मिनट दे दीजिए और जब आप रात में सोने जाते हैं तो सोने से पहले भी उस गोल्स को एक बार पढ़ कर सो जाइए।
read your goals everydayहो सके तो आप उस गोल्स को लिखकर अपने बेडरूम में एकदम सामने चिपका दीजिए और उठिए तो पढ़िए रात में सोने जाएंगे तो पढ़िए।
3. Accountability partner
आप किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढिए जिसको आप यह समर्पित कर दीजिए, आप अपने गोल्स के बारे में उनको बता दीजिए। वह आपसे आपके गोल्स के बारे में पूछेंगे और आप उनको अपने गोल्स के बारे में बताएंगे तो आप जिम्मेदार हो गए। आपकी अकाउंटेबिलिटी है उस व्यक्ति के साथ।
चाहे तो आप बिजनेस में अपने पार्टनर को भी यह काम दे सकते हैं, आप अपने दोस्त को भी दे सकते हैं, आपके भाई भी हो सकते हैं, आपके बहन भी हो सकते हैं, आपके मम्मी,पापा कोई भी हो सकते हैं।
4. Review your goals
आप अपने गोल्स को रिव्यु कीजिए मंथली बेसिस पर कि आप अपने गोल्स को पाने के लिए कहां तक पहुंच चुके हैं अभी और कहां तक पहुंचना है अपने गोल्स को पाने के लिए इसके बारे में भी आपको रिव्यू करते रहना है।