If you want success in network marketing then you must have it in you नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता चाहिए तो आपके अन्दर यह होना ही चाहिए
क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन करने के बाद जो सबसे बड़ी बात है वह यह है कि क्या आप एक अच्छे लीडर बन पा रहे हैं या नहीं ? तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि आप एक अच्छा लीडर कैसे बन सकते हैं।
मैं आप सभी को यह बता दूं कि एक अच्छा लीडर बनने के लिए आपके अंदर दो क्वालिटी होना सबसे ज्यादा आवश्यक है। 1. Knowledge 2. Character
अगर आपके अंदर नॉलेज और कैरेक्टर होगा तभी लोग आपको फॉलो करेंगे। और अगर आपके अंदर नॉलेज और कैरेक्टर नहीं होगा तो कोई भी आपको फॉलो नहीं करेगा।
नॉलेज तो व्यक्ति कई जगह से इकट्ठा कर लेता है। इस लेख में मैं आप सभी को कैरेक्टर के बारे में बताऊंगा।
बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग को जब ज्वाइन करते हैं तो ज्वाइन करने के बाद जब सेमीनार , ट्रेनिंग मीटिंग को अटेंड करते हैं तो उनका फोकस इस बिजनेस में ना होकर इधर उधर हो जाता है।
यानी कि बेकार की चीजों में वह अपना फोकस लगाने लगते हैं और वह नेटवर्क मार्केटिंग में क्यों आए थे यह भूल जाते हैं ? तो अगर आपका कैरेक्टर अच्छा नहीं है तो आप एक अच्छा टीम बना भी लेंगे तो आपका टीम एक न एक दिन जरूर बर्बाद हो जाएगी।
क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर कई बड़े-बड़े ऐसे भी लीडर हैं जिनकी टीम सिर्फ और सिर्फ उनकी कैरेक्टर की वजह से तबाह हो गई है और पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है।
नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर बहुत ऐसे भी लीडर थे जो बहुत ही आगे तक गए, लेकिन उनका कैरेक्टर अच्छा नहीं था इसलिए उनको इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री से निकाल दिया गया।
तो मैं आप सभी को सिर्फ यही समझाना चाहूंगा कि आप जब नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर आते हैं तो आप सिर्फ लोगों से ही नहीं जूड़ते हैं आप लोगों के परिवारों से भी जुड़ते हैं और उन लोगों का विश्वास आपके साथ जुड़ जाता है।
If you want success in network marketing then you must have it in you नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता चाहिए तो आपके अन्दर यह होना ही चाहिए