आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप अपनी टीम को मोटिवेट नहीं कर पाते हैं, अगर आप चीजों को सही तरीके से एक्सप्लेन नहीं कर पाते है,
तो आज के इस लेख में बताए गए बातें आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। जब आप किसी को अपनी बातें समझाते हैं अपना बिजनेस प्लान बताते हैं या फिर और कुछ भी आप बता रहे हैं तो उसको बोला जाता है आउटपुट।
यानी कि आपके मुंह से जो निकल रहा है वह आउटपुट है और जब आप उन चीजों को सुनते हैं उसको महसूस कर पाते हैं तो उसको बोला जाता है इनपुट। जितना ज्यादा आपका इनपुट अच्छा होगा उतना ही ज्यादा आपका आउटपुट भी अच्छा होगा।
अगर आप यह सोचते हैं कि मैं किसी भी चीज को अच्छे से एक्सप्लेन नहीं कर पाता हूं, मैं किसी को मोटिवेट नहीं कर पाता हूं, मैं अपना बिजनेस प्लान किसी को नहीं बता पाता हूं।
तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि आपका जो इनपुट का स्टॉक है वह खाली है उस इनपुट के स्टाक को आपको भरना पड़ेगा, ताकि जैसे ही आप लोगों को कुछ बताने जाएं तो आपके मुंह से पावरफुल बातें निकले और सामने वाला आपकी बातों को सुनते मोटिवेट हो जाए।
अब आप यह सोचेंगे कि इस तरह के पावरफुल बातें कहां सीखने को मिलेंगे ? तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि सबसे पहले तो आप अपने आसपास ऐसे लोगों को ढूंढिए जो आपको अच्छी-अच्छी बातें बातें बताएं जो लोग आपसे अच्छी बातें करते हों।
और अगर आपके आसपास ऐसे लोग नहीं मिल रहे हैं तो आप मेटिंग सेमिनार को अटेंड कीजिए, बहुत सारी ऐसी बिजनेस है जिसमें मीटिंग सेमिनार होते रहते हैं ज्यादातर नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में यह देखने को मिलता है कि उसमें मीटिंग सेमिनार होते रहते हैं तो उस मीटिंग सेमिनार में आप लगातार जाने की आदत डालिए।
और दूसरा तरीका है आपके लिए यूट्यूब बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। क्योंकि यूट्यूब पर बहुत ही अच्छे - अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर हैं उन लोगों का वीडियो लगातार देखिए।
तो आप उस मोटिवेशनल वीडियो को सुबह- शाम में जरूर देखिए सुबह में एक घंटा देखिए और शाम को भी एक घंटा देखिए। और तीसरा तरीका यह है कि आप जिस भी फील्ड में हैं, जिस भी बिजनेस में उसी से रिलेटेड बुक पढ़िए।
बुक को भी आप सुबह में भी पढ़िए और रात को भी पढ़िए बुक पढ़ना बहुत ही अच्छी बात है। अगर आप रात में सोने से पहले बुक पढ़ते हैं तो बुक पढ़ते-पढ़ते जब आपको नींद आती है तो वह तो सबसे अच्छी बात है।