If you are not able to motivate your team then know this thing क्या आप अपने टीम को मोटीवेट नहीं कर पाते हैं तो यह बात जान लें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप अपनी टीम को मोटिवेट नहीं कर पाते हैं, अगर आप चीजों को सही तरीके से एक्सप्लेन नहीं कर पाते है,

Red Section Separator

तो आज के इस लेख में बताए गए बातें आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। जब आप किसी को अपनी बातें समझाते हैं अपना बिजनेस प्लान बताते हैं या फिर और कुछ भी आप बता रहे हैं तो उसको बोला जाता है आउटपुट।

Red Section Separator

यानी कि आपके मुंह से जो निकल रहा है वह आउटपुट है और जब आप उन चीजों को सुनते हैं उसको महसूस कर पाते हैं तो उसको बोला जाता है इनपुट। जितना ज्यादा आपका इनपुट अच्छा होगा उतना ही ज्यादा आपका आउटपुट भी अच्छा होगा।

Red Section Separator

अगर आप यह सोचते हैं कि मैं किसी भी चीज को अच्छे से एक्सप्लेन नहीं कर पाता हूं, मैं किसी को मोटिवेट नहीं कर पाता हूं, मैं अपना बिजनेस प्लान किसी को नहीं बता पाता हूं।

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि आपका जो इनपुट का स्टॉक है वह खाली है उस इनपुट के स्टाक को आपको भरना पड़ेगा, ताकि जैसे ही आप लोगों को कुछ बताने जाएं तो आपके मुंह से पावरफुल बातें निकले और सामने वाला आपकी बातों को सुनते मोटिवेट हो जाए।

Red Section Separator

अब आप यह सोचेंगे कि इस तरह के पावरफुल बातें कहां सीखने को मिलेंगे ? तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि सबसे पहले तो आप अपने आसपास ऐसे लोगों को ढूंढिए जो आपको अच्छी-अच्छी बातें बातें बताएं जो लोग आपसे अच्छी बातें करते हों।

Red Section Separator

और अगर आपके आसपास ऐसे लोग नहीं मिल रहे हैं तो आप मेटिंग सेमिनार को अटेंड कीजिए, बहुत सारी ऐसी बिजनेस है जिसमें मीटिंग सेमिनार होते रहते हैं ज्यादातर नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में यह देखने को मिलता है कि उसमें मीटिंग सेमिनार होते रहते हैं तो उस मीटिंग सेमिनार में आप लगातार जाने की आदत डालिए।

Red Section Separator

और दूसरा तरीका है आपके लिए यूट्यूब बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। क्योंकि यूट्यूब पर बहुत ही अच्छे - अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर हैं उन लोगों का वीडियो लगातार देखिए।

Red Section Separator

तो आप उस मोटिवेशनल वीडियो को सुबह- शाम में जरूर देखिए सुबह में एक घंटा देखिए और शाम को भी एक घंटा देखिए। और तीसरा तरीका यह है कि आप जिस भी फील्ड में हैं, जिस भी बिजनेस में उसी से रिलेटेड बुक पढ़िए।

Red Section Separator

बुक को भी आप सुबह में भी पढ़िए और रात को भी पढ़िए बुक पढ़ना बहुत ही अच्छी बात है। अगर आप रात में सोने से पहले बुक पढ़ते हैं तो बुक पढ़ते-पढ़ते जब आपको नींद आती है तो वह तो सबसे अच्छी बात है।

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को सिर्फ इतना समझाना चाह रहा हूं कि आप अपना इनपुट स्ट्रांग कीजिए आपका आउटपुट अपने आप ही स्ट्रांग हो जाएगा।

If you are not able to motivate your team then know this thing क्या आप अपने टीम को मोटीवेट नहीं कर पाते हैं तो यह बात जान लें