आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग करते समय आपको किन किन बातों को अच्छे से समझना होगा? अगर आप आज के इस लेख में बताए गए बातों को ध्यान में रखते हुए नेटवर्क मार्केटिंग करेंगे तो नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने से आपको कोई भी नहीं रह पाएगा।
तो सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि जब आप नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन कीजिए तो अपना सोच बड़ा कर लीजिए। क्योंकि इस बिजनेस में आने के बाद आप जो चाहेंगे जैसे चाहेंगे वैसे कर पाएंगे और आपका हर एक सपना 100% पूरा हो जाएगा।
इस बिजनेस में आने के बाद आप अपनी सोच को बड़ा कर लीजिए क्योंकि जब आप बड़ा सोचेंगे तभी तो आप कुछ बड़ा कर पाएंगे। क्योंकि बड़ा करने के लिए बड़ा हिम्मत नहीं चाहिए बल्कि बड़ा सोचने के लिए बड़ा हिम्मत चाहिए।
1 Target सेट कीजिये बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन कर लेते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग में अच्छे से काम भी करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते हैं क्योंकि उनका कोई टारगेट नहीं रहता है।
प्लास्टिक के खिलौने को बनाने के लिए H D P E रॉ मटेरियल का इस्तेमाल होता है। और रॉ मैटेरियल को कलर देने के लिए मास्टर बैच का इस्तेमाल होता है, जिससे अपने पसन्द के रंग बिरंगे खिलौने बना सकते हैं।
तो अगर आप चाहते हैं एक सक्सेसफुल नेटवर्कर बनना तो सबसे पहले आपको अपना टारगेट सेट करना है और उस टारगेट को अपनी डायरी में लिख लेना है और उस पर आपको एक डेट डाल देना है जिस डेट तक आप उस टारगेट को पूरा करना चाहते हैं।
2 Product & Plan को अच्छी तरह से समझाइए आप जिस भी कंपनी में जुड़िए उस कंपनी के प्रोडक्ट और प्लान के बारे में पूरी नॉलेज ले लीजिए। आप यह समझिए कि कौन सा प्रोडक्ट से कौन सा प्रॉब्लम सॉल्व हो सकता है?
आप अच्छे से समझिए कितने लोगों का टीम बनाने से क्या अचीवमेंट होगा? और कितने दिनों में आप एक अच्छा इनकम प्राप्त कर पाएंगे इन सारी बातों के बारे में आपके पास नॉलेज होनी चाहिए।
3 Successful leader के rules को समझाइए आपके कंपनी में जो सक्सेसफुल लोग हैं उन लोगों की वीडियो देखिए और मीटिंग अटेंड कीजिए। आप उनके सक्सेस के रूल को जानिए आप यह जानने की कोशिश कीजिए कि वह कैसे इस काम को किए हैं?
और कैसे एक अच्छे लेवल तक पहुंचे हैं? आप सक्सेसफुल लीडर से यह जाने की कोशिश कीजिए कि वह फालो अप कैसे किए? क्लोजिंग कैसे किए?
प्लान कैसे किए? अपना टारगेट कैसे सेट किए? और अपने टाइम को कैसे मेंटेन किए?
4 Company के हर training seminar attend कीजिए नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन होने के बाद आप यह कोशिश कीजिए कि कंपनी के हर मीटिंग, हर ट्रेनिंग हर सेमिनार को अटेंड किया जाए।
क्योंकि हर मीटिंग में ,हर ट्रेनिंग में आपको कुछ अलग और कुछ नया सीखने को मिलेगा। जब आप कंपनी के हर मीटिंग को ,हर सेमीनार को ,हर ट्रेनिंग को अटेंड करेंगे तो इससे आपको हर रोज नई बातें सीखने को मिलेगी और आप हमेशा मोटिवेट रहेंगे।