If you are in Network Marketing then know this today नेटवर्क मार्केटिंग में हैं तो आज ये जान लीजिये सफलता आपके कदम चूमेगी

Red Section Separator

आज के इस लेख में  मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग करते समय आपको किन किन बातों को अच्छे से समझना होगा? अगर आप आज के इस लेख में बताए गए बातों को ध्यान में रखते हुए नेटवर्क मार्केटिंग करेंगे तो नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने से आपको कोई भी नहीं रह पाएगा।

Red Section Separator

तो सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि जब आप नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन कीजिए तो अपना सोच बड़ा कर लीजिए। क्योंकि इस बिजनेस में आने के बाद आप जो चाहेंगे जैसे चाहेंगे वैसे कर पाएंगे और आपका हर एक सपना 100% पूरा हो जाएगा।

Red Section Separator

इस बिजनेस में आने के बाद आप अपनी सोच को बड़ा कर लीजिए क्योंकि जब आप बड़ा सोचेंगे तभी तो आप कुछ बड़ा कर पाएंगे। क्योंकि बड़ा करने के लिए बड़ा हिम्मत नहीं चाहिए बल्कि बड़ा सोचने के लिए बड़ा हिम्मत चाहिए।

Red Section Separator

1 Target सेट कीजिये बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन कर लेते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग में अच्छे से काम भी करते हैं  लेकिन सफल नहीं हो पाते हैं क्योंकि उनका कोई टारगेट नहीं रहता है।

Red Section Separator

प्लास्टिक के खिलौने को बनाने के लिए H D P E रॉ मटेरियल का इस्तेमाल होता है। और रॉ मैटेरियल को कलर देने के लिए मास्टर बैच का इस्तेमाल होता है, जिससे अपने पसन्द के रंग बिरंगे खिलौने बना सकते हैं।

Red Section Separator

तो अगर आप चाहते हैं एक सक्सेसफुल नेटवर्कर बनना तो सबसे पहले आपको अपना टारगेट सेट करना है और उस टारगेट को अपनी डायरी में लिख लेना है और उस पर आपको एक डेट डाल देना है जिस डेट तक आप उस टारगेट को पूरा करना चाहते हैं।

Red Section Separator

बहुत सारे नेटवर्कर ऐसे भी हैं जो अपना टारगेट सेट ही नहीं करते हैं उनको यह पता ही नहीं होता है कि नेटवर्क मार्केटिंग में आने का उद्देश्य क्या है?

Red Section Separator

2 Product & Plan को अच्छी तरह से समझाइए आप जिस भी कंपनी में जुड़िए उस कंपनी के प्रोडक्ट और प्लान के बारे में पूरी नॉलेज ले लीजिए। आप यह समझिए कि कौन सा प्रोडक्ट से कौन सा प्रॉब्लम सॉल्व हो सकता है?

Red Section Separator

आप अच्छे से समझिए कितने लोगों का टीम बनाने से क्या अचीवमेंट होगा? और कितने दिनों में आप एक अच्छा इनकम प्राप्त कर पाएंगे इन सारी बातों के बारे में आपके पास नॉलेज होनी चाहिए।

Red Section Separator

3 Successful leader के rules को समझाइए आपके कंपनी में जो सक्सेसफुल लोग हैं उन लोगों की वीडियो देखिए और मीटिंग अटेंड कीजिए। आप उनके सक्सेस के रूल को जानिए आप यह जानने की कोशिश कीजिए कि वह कैसे इस काम को किए हैं?

Red Section Separator

और कैसे एक अच्छे लेवल तक पहुंचे हैं? आप सक्सेसफुल लीडर से यह जाने की कोशिश कीजिए कि वह फालो अप कैसे किए? क्लोजिंग कैसे किए?

Red Section Separator

प्लान कैसे किए? अपना टारगेट कैसे सेट किए? और अपने टाइम को कैसे मेंटेन किए?

Red Section Separator

4 Company के हर training seminar attend कीजिए नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन होने के बाद आप यह कोशिश कीजिए कि कंपनी के हर मीटिंग, हर ट्रेनिंग हर सेमिनार को अटेंड किया जाए।

Red Section Separator

क्योंकि हर मीटिंग में ,हर ट्रेनिंग में आपको कुछ अलग और कुछ नया सीखने को मिलेगा। जब आप कंपनी के हर मीटिंग को ,हर सेमीनार को ,हर ट्रेनिंग को अटेंड करेंगे तो इससे आपको हर रोज नई बातें सीखने को मिलेगी और आप हमेशा मोटिवेट रहेंगे। 

If you are in Network Marketing then know this today नेटवर्क मार्केटिंग में हैं तो आज ये जान लीजिये सफलता आपके कदम चूमेगी