If you are in Direct Selling then do these 5 things daily, success is sure डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो यह 5 काम रोज कीजिये सफलता निश्चित है
1 आर्गुमेंट में मत पड़िए अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग में एक बड़ा टीम बनाना चाहते हैं और एक कामयाब व्यक्ति बनना चाहते हैं, तो आप अपने अप लाइन के साथ अपने डाउन लाइन के साथ या किसी नए गेस्ट के साथ कभी भी आर्गुमेंट में मत पड़िए।
अगर आप आर्गुमेंट में पड़ेंगे तो हो सकता है कि आप आर्गुमेंट जीत जाएं लेकिन आप किसी का दिल नहीं जीत पाएंगे। आपको अपने गेस्ट से कभी भी यह प्रूफ नहीं करना है कि मैं सही हूं और तुम गलत हो मुझे सब कुछ पता है और तुमको इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है।
अगर आप ऐसे करेंगे तो वह प्रोस्पेक्ट आपके हाथों से निकल जाएगा यानी कि वह आपके साथ कभी भी ज्वाइन नहीं होगा। तो इसलिए मैं आप सभी को यह समझाना चाहता हूं कि जरूरी नहीं है कि आप उसी समय उसको प्रूफ करें कि मैं सही हूं,
या फिर आप अपने आप को इतना परफेक्ट बना लीजिए इतना बड़ा बना लीजिए कि जब आप कहीं कुछ बोल रहे हो तो वहां पर सामने वाले व्यक्ति को आपके बातों पर किसी भी तरह का कोई भी डाउट ना हो।
2 टाइम टेबल बनाकर काम करें अगर आप एक टाइम टेबल बनाकर चलते हैं अगर आपको यह पता होता है कि मुझे कब क्या करना है, कब किसके साथ मीटिंग करनी है किसके साथ प्लान दिखानी है इस तरह से आपका टाइम टेबल होना चाहिए।
अब यहां पर यह जरूरी नहीं है कि आपका जो टाइम टेबल है सेम वैसा ही होगा, हो सकता है कि जो आप टाइम टेबल बनाए हैं उसके अनुसार आपका मीटिंग ना हो पाए,
तो जब आपका एक मीटिंग नहीं हो पा रहा है तो आप दूसरा मीटिंग कर लीजिए। आपका दूसरा मीटिंग जरूर सक्सेसफुल होगा लेकिन टाइम टेबल तो सबसे ज्यादा जरूरी है।
क्योंकि इससे आपको यह पता रहेगा कि मुझे हर रोज क्या करना है और किस तरह से करना है। अगर आपके पास किसी भी काम को लेकर टाइम टेबल रहता है तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है।
If you are in Direct Selling then do these 5 things daily, success is sure डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो यह 5 काम रोज कीजिये सफलता निश्चित है