If you always want to take the right decision in life, then never make this mistake जीवन में हमेशा सही फैसला लेना चाहते हैं तो यह गलती कभी ना करें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जिसको जानने के बाद आप अपनी जिंदगी में कभी गलत फैसला नहीं लेंगे,

Red Section Separator

क्या आप अपने जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण डिसीजन को पीछे छोड़ देते हैं ? क्या आपको अपनी डिसीजन लेने के लिए किसी दूसरे का मदद लेना पड़ता है ?

Red Section Separator

क्या आप अपने जिंदगी के फैसला खुद नहीं ले पाते हैं कोई दूसरा आपका फैसला लेता है ? किस प्रकार के डिसीजन मेकर हैं ? आप क्या डिसीजन लेने के बाद हमेशा डाउट में रहते हैं कि आप जो डिसीजन दिए हैं वह सही है या नहीं ?

Red Section Separator

इन सारी बातों में से कोई भी बात आप पर लागू होती है तो आप यह समझ लीजिए कि आज के इस लेख में बताए गए सारी बातें आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Red Section Separator

यह सच है कि इस दुनिया में जितनी भी लोग हैं वह सारे लोग अपनी जिंदगी में हमेशा सही फैसला लिए हो यह बहुत ही मुश्किल काम है।

Red Section Separator

लेकिन आज के इस लेख में मैं आप सभी को 3 ऐसे पॉइंट बताऊंगा जिससे आप सभी को यह समझना आसान हो जाएगा कि आप अपने जिंदगी का फैसला सही ले पा रहे हैं।

Red Section Separator

1 भावनाओं के आधार पर कभी भी कोई निर्णय न लें आप अपनी जिंदगी के कोई भी फैसला जब भी लें तो इमोशंस होकर ना लें, जब आप कोई फैसला लेते हैं तो वहां पर दो चीजें होती है,

Red Section Separator

पहला आप कैसा फील करते हैं , दूसरा आपके डिसीजन का फ्यूचर कौन से क्या होगा इसका लॉन्ग टर्म इफेक्ट क्या होगा ? आप जब भी डिसीजन लीजिए तो अपने फिलिंग को दूर रखिए और अपने दिमाग से डिसीजन लीजिए।

Red Section Separator

आप यह देख सकते हैं कि आप अपनी जिंदगी में जितनी भी डिसीजन लिए हैं, उसमें से जो भी डिसीजन गलत है वह डिसीजन आप किसी ना किसी फीलिंग में आकर किसी ना किसी इमोशंस में लिए होंगे।

Red Section Separator

अगर आप अपना डिसीजन दिमाग से लेंगे सोच समझ कर लेंगे तो आपका डिसीजन कभी भी गलत नहीं होगा। मैं सही भाषा में आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि आप जब भी कोई डिसीजन दीजिए तो भावनाओं में मत बह जाइए, आप अपने दिमाग का इस्तेमाल कीजिए और सही डिसीजन लीजिए।

Red Section Separator

2 जल्दबाजी में कभी भी कोई निर्णय न लें आपको जब भी कोई डिसीजन लेना हो तो आप उस डिसीजन को लेने के लिए जल्दी बाजी मत कीजिए।

Red Section Separator

अगर पॉसिबल हो तो आप उस डिसीजन को लेने के लिए 1 से 2 दिन का समय जरूर लीजिए। जब आपके सामने कोई सिचुएशन होती है तो उस समय आपका दिमाग आपको बेस्ट सलूशन नहीं देता है,

Red Section Separator

लेकिन अगर आप 1 से 2 दिन का समय लेते हैं तो आपका दिमाग पूरी तरह से शांत हो जाता है और उस समय आप सही डिसीजन ले पाते हैं आपके सामने बहुत अच्छे अच्छे सलूशन होते हैं।

If you always want to take the right decision in life, then never make this mistake जीवन में हमेशा सही फैसला लेना चाहते हैं तो यह गलती कभी ना करें