If the product is not selling then do this work Product नही बिक रहा है तो करें ये काम

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर कोई कस्टमर आपका प्रोडक्ट नहीं खरीद रहा है तो आपको क्या करना चाहिए, अपना प्रोडक्ट  कैसे सेल करना चाहिए,

Red Section Separator

अगर आप अपना प्रोडक्ट किसी कस्टमर के पास लेकर जाते हैं और वह कस्टमर आपका प्रोडक्ट नहीं लेता है तो क्या आप उसी कस्टमर के पास बार-बार जाते हैं, उसी कस्टमर में फंसे होते हैं?

Red Section Separator

अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं और आप कोई प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं तो आपको एक ही कस्टमर के पास बार-बार नहीं जाना चाहिए।

Red Section Separator

अगर आप एक कस्टमर के पास दो से तीन बार जाते हैं और वह कस्टमर आपका प्रोडक्ट नहीं लेता है तो आपको उस कस्टमर को छोड़कर किसी नये कस्टमर के पास जाना चाहिए।

Red Section Separator

यह प्रोडक्ट सेल करने का सबसे बेस्ट फार्मूला है कि जो प्रोडक्ट नहीं ले रहा है उसको आप छोड़ दीजिए और दूसरे नए कस्टमर को आप ढूंढने की कोशिश कीजिए

Red Section Separator

अगर आप इस फार्मूले के साथ कोई भी प्रोडक्ट सेल करेंगे तो आपका प्रोडक्ट जरूर सेल होगा।

Red Section Separator

यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि आप एक ही कस्टमर के पास बार-बार मत जाइए आप एक कस्टमर के पास ज्यादा से ज्यादा 3 से 4 बार जा सकते हैं उससे अधिक आप नहीं जा सकते हैं।

Red Section Separator

क्योंकि अगर आप उस एक ही कस्टमर के पास जाएंगे तो वह कस्टमर यह सोचने लगेगा कि इसका प्रोडक्ट वैल्युएबल नहीं है शायद कोई नहीं ले रहा है यह एक ही कस्टमर के पास बार-बार जा रहा है।

Red Section Separator

तो आपको 7 से एल 8 कस्टमर के पास जाने के बाद हार नहीं मानना है आपको और नए कस्टमर ढूंढना है और उन नए कस्टमर को अपने प्रोडक्ट के बारे में बताना है और आपको अपना प्रोडक्ट सेल करना है।

Red Section Separator

आपको एक बात को हमेशा ध्यान में रखना होगा कि आपको किसी को भी पहले से ही प्री जज नहीं करना है कि यह प्रोडक्ट लेगा और यह प्रोडक्ट नहीं लेगा।

Red Section Separator

आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है क्योंकि जिसको आप सोचते हैं कि यह प्रोडक्ट नहीं लेगा वही आपका महंगा वाला प्रोडक्ट ले लेता है।

Red Section Separator

और जिसको आप सोचते हैं कि यह महंगा वाला प्रोडक्ट लेगा तो वह मांगा वाला तो क्या सस्ता वाला भी प्रोडक्ट नहीं लेता है।

Red Section Separator

आप हर किसी को अपने प्रोडक्ट का इंफॉर्मेशन देते जाइए क्योंकि अपने प्रोडक्ट के बारे में इंफॉर्मेशन देना आपका अपना काम है जिसको लेना होगा वह जरूर लेगा।

If the product is not selling then do this work Product नही बिक रहा है तो करें ये काम