Need Identification of Anyone in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में किसी का भी ऐसे करें Need Identification

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जब आप अपने गेस्ट से बात करने जाते हैं तो जब वह गेस्ट खुद ही बोलने लगता है आपकी बातों को नहीं सुनता है तो आपको क्या करना चाहिए ?

Red Section Separator

आपको उसको चुप करा कर अपनी बातें रखना चाहिए या फिर वहां से आपको निकल जाना चाहिए। इस सिचुएशन में आपको क्या करना चाहिए इसी के बारे में आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा।

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि ज्यादातर लोग ऐसे ही होते हैं जब आप उनसे बातें करना शुरू करते हैं  तो वो आपके बातों को नहीं सुनते हैं वो अपने ही बाते करने के लगे होते हैं। अब यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को लेकर पहले से लोगों के मन में बहुत सारे नेगेटिविटी भरी होती है।

Red Section Separator

तो उन लोगों को ऐसा कोई नहीं मिलता है जिसके सामने वह लोग अपनी बातों को रख सके और उनके अंदर जितनी नेगेटिविटी भरी होती है उसको दूर कर सकें।

Red Section Separator

तो ऐसे में जब आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का टॉपिक उन लोगों के सामने छेड़ देते हैं तो उनको मौका मिल जाता है अपने गुस्से का घड़ा खाली करने का अपनी सारी बातें आपके सामने रखने का उनको एक मौका मिल जाता है।

Red Section Separator

ऐसे में आपको क्या करना चाहिए कि जब वह बोलना स्टार्ट करते हैं तो आपको चुपचाप उनकी सारी बातों को सुन लेनी। जब आप उनके बातों को सुन लेंगे तो इससे आपका ही फायदा होगा।

Red Section Separator

क्योंकि जब कोई व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के सामने अपनी सारी बातें बोल देता है तो वह उस व्यक्ति से थोड़ा क्लोज हो जाता है वह क्लोज महसूस करने लगता है एक दूसरे से।

Red Section Separator

उसको अंदर से लगता है कि अब मेरा मन हल्का हो गया है और जब वह अंदर से हल्का पन महसूस करने लगेगा तो वह आपका एक बहुत ही अच्छा फ्रेंड बन जाएगा और जब वो आपको अपना मानने लगेगा तो वह तो आपके बिजनेस में आ ही जाएगा।

Red Section Separator

ऐसे टाइम पर आप यह मत सोचिए कि इतने समय से यही बड़बड़ा रहा है मुझे तो बोलने का मौका ही नहीं मिल रहा है, तो आप अपने अंदर पेशेंस रखिए हो सकता है कि पेशेंस रखना आपके लिए थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है।

Red Section Separator

क्योंकि जब वह बातें शुरू करेगा तो उल्टी-सीधी बातें भी करेगा इधर - उधर की बातें भी करेगा। लेकिन आपको अपने अंदर पेशेंस रखकर उसके बातों को सुनना पड़ेगा और अच्छे से समझना भी पड़ेगा।

Red Section Separator

कई बार व्यक्ति जब बोलना शुरू करता है तो वह बातों - बातों में ऐसे पॉइंट बता देता है कि वह किन चीजों से अट्रैक्ट होगा और किन चीजों से अट्रैक्ट नहीं होगा,

Red Section Separator

जिससे आपको समझ में आ जाएगा कि आप अपने प्लान में कौन सी ऐसी चीज ऐड करेंगे जो उसको अच्छा लगेगा और कौन सी ऐसी चीजें आपको अपने प्लान स्किप करना है।

Red Section Separator

इसलिए आपको ध्यान से सुनने की आदत भी अपने अंदर डेवेलप करनी पड़ेगी। मेरे कहने का मतलब यह है कि जब वह अपने गुस्से का घड़ा आपके सामने खाली कर देंगे तो वह अपने अंदर से हल्का महसूस करने लगेंगे और ऐसे समय में आप उनको 8 से 10 मिनट का भी प्लान देंगे 10 मिनट का भी टेस्टी मोनीज शेयर करेंगे तो वह आपके बिजनेस में बहुत ही आसानी से आ जाएंगे।

Need Identification of Anyone in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में किसी का भी ऐसे करें Need Identification