If people do not connect with you in Direct Selling Business अगर लोग आपके साथ डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस में नहीं जुड़ते हैं तो उनको ऐसे जोड़ें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आखिर वह कौन-सा ऐसा चीज है जिसकी वजह से लोग आपके साथ जुड़ते हैं ? और बिजनेस शुरू कर देते हैं या फिर लोग आपको क्यों No बोल देते हैं और क्यों रिजेक्ट कर देते हैं ?

Red Section Separator

मैं आप सभी को बता दूं की जिंदगी की सबसे बड़ी चीज है चेंज और यह सबसे कठिन चीज भी है। कोई भी व्यक्ति बदलाव को जल्दी एक्सेप्ट नहीं करते हैं अगर आप चाहते हैं कि कोई भी अनजान व्यक्ति

Red Section Separator

आपके साथ जुड़े या फिर आपके दोस्त ,आपके रिश्तेदार ,आपके रिलेटिव आपके साथ जुड़कर बिजनेस करें, तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप उनको चेंज के लिए प्रेरित कर पाएं।

Red Section Separator

इस दुनिया के हर इंसान के दिमाग कि जो वायरिंग हुई है वह कुछ ऐसी हुई है, कि हर इंसान कुछ बदलाव करने से घबराता है जब कभी भी किसी भी चीज का बदलाव करने का बात आता है तो वह व्यक्ति घबराने लगता है।

Red Section Separator

अगर किसी व्यक्ति से बोल दिया जाता है कि तुमको अकेले किसी नए शहर में जाना है तो वह व्यक्ति घबराने लगता है।

Red Section Separator

आप कई बार यह देखे होंगे कि जब आप किसी नए दुकान पर जाकर कुछ नया प्रोडक्ट लेना चाहते होंगे तो आप अकेले नहीं जाना चाहते होंगे आप यह चाहते होंगे कि मेरे साथ दो-तीन लोग और चले।

Red Section Separator

तो आप नई चीजों से डरते हैं क्योंकि यह हर इंसान का दिमाग ऐसे ही बना हुआ है। इसकी वायरिंग ऐसी हुई है कि नया काम करने में थोड़ा बहुत डर जरूर लगता है।

Red Section Separator

और नई चीजों को एक्सेप्ट करने में थोड़ा सा रिस्की अनुभव होता है। तो इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि अगर आप चाहते हैं कि लोग आपके साथ जुड़े और बिजनेस शुरू करें, तो सबसे पहले आपको उनको चेंज के लिए तैयार करना होगा।

Red Section Separator

क्योंकि अगर वह चेंज नहीं होंगे तो वह किसी भी तरह का बिजनेस शुरू नहीं कर पाएंगे। तो किसी व्यक्ति  को भी चेंज करने के लिए आपको तीन काम करना होगा।

Red Section Separator

1 Find out the problems आप यह जानने की कोशिश कीजिए कि उनकी जिंदगी में क्या प्रॉब्लम है। क्योंकि जब आप उनके प्रॉब्लम को समझेंगे तभी जाकर आप उनकी जिंदगी में उनको चेंज के लिए प्रेरित कर पाएंगे।

Red Section Separator

2 Challenge the existing situation उनके जिंदगी का जो करंट स्थिति है उसको आपको चेंज करना होगा। अगर आप उनको चैलेंज नहीं करेंगे तो वह चेंज के लिए तैयार नहीं होंगे।

Red Section Separator

3 Compel and inspire for the improvement वह अपने जिंदगी में कुछ अच्छा कर पाए इसलिए आपको उनको मजबूत भी करना होगा और प्रेरित भी करना होगा।

Red Section Separator

आपको उस सामने वाले व्यक्ति को यह समझाना होगा कि आपके सामने दो ऑप्शन है। क्या आप अपने जिंदगी में ठहराव लेंगे या फिर बदलाव लेंगे। 

If people do not connect with you in Direct Selling Business अगर लोग आपके साथ डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस में नहीं जुड़ते हैं तो उनको ऐसे जोड़ें