Direct Selling Personality Development: नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग में सफल लीडर बनाना है तो ये सीखना पड़ेगा

Red Section Separator

बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि हम अनजान लोगों से बात की शुरुआत कैसे करें? अनजान लोगों से बात करके उनको बिजनेस में इंवॉल्व कैसे करें?

Red Section Separator

और अनजान लोगों की वजह से बिजनेस को कैसे क्रिएट करें? आज के इस लेख में मैं आप सभी को How to Talk to Unknown People in Direct Selling के बारे में बताऊंगा कि अनजान लोगों की वजह से आप एक बहुत ही अच्छा बिजनेस कैसे क्रिएट कर पाएंगे।

Red Section Separator

मानलीजिये कि आप रोड पर चल रहे हैं और रोड पर चलता हुआ एक व्यक्ति आपके पास आता है और वह व्यक्ति आपसे यह बोलता है कि मैं 1 से 2 हफ्ते पहले ही मैं ₹100000 की बाइक लिया हूं।

Red Section Separator

मैं बाइक लिया हूं ₹100000 की और उस बाइक को मैं 1 हफ्ते के अंदर ही बेचना चाहता हूं क्योंकि मुझे पैसों की बहुत ही अर्जेंट नीड है

Red Section Separator

मैं आपको गाड़ी की लाइसेंस और गाड़ी की जितनी भी कागज है वह सब कुछ मैं आपको दे दूंगा और सिर्फ मुझे ₹40000 की जरूरत है,

Red Section Separator

सिर्फ मैं ₹40000 में ही अपना बाइक बेच रहा हूं अभी यह बाइक हजार किलोमीटर भी नहीं चली है।

Red Section Separator

अब आप यह सोचिए कि ये सौदा तो बढ़िया है, क्योंकि ₹100000 की बाइक है और आपको सिर्फ ₹40000 में मिल रही है

Red Section Separator

गर बेचना भी चाहेंगे तो यह बाइक एक दो हफ्ता पहले की ही है और 1000 किलोमीटर तक अभी चली भी नहीं है तो आप कम से कम 60000 में तो बेच ही देंगे।

Red Section Separator

मतलब कि अगर आपको बेचना ही है तो मतलब यहां से खरीदे और यहां बेच दिए। लेकिन आप यह बताइए कि क्या आप यह करने के लिए राजी होंगे मतलब कि आप ₹100000

Red Section Separator

की बाइक ₹40000 में खरीदने के लिए राजी होंगे, एक ऐसे इंसान से जिसको आप नहीं जानते हैं जो रोड पर चल रहा था।

Red Section Separator

तो आप यही बोलेंगे कि नहीं मुझे वह बाइक नहीं लेनी है चाहे वह कितना भी अच्छा क्यों ना हो। क्योंकि यहां पर ट्रस्ट क्रिएट नहीं है,...

Direct Selling Personality Development: नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग में सफल लीडर बनाना है तो ये सीखना पड़ेगा