आज मैं आप सभी को इस लेख में बताऊंगा How To Start A Business In India के बारे में, इसमें आप सभी को बताऊंगा दुनिया के अलग-अलग बेहतरीन Busines Ideas के बारे में।

Red Section Separator

दोस्तों आज मैं आप सभी को बताऊंगा नया बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आप सभी को कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए और आप सभी को कौन-कौन सी तैयारियां करनी चाहिए।

Red Section Separator

Step 1. Idea Investment Of Market Research मार्केट रिसर्च करें दोस्तों अगर आप सभी अपने खुद का कुछ करना चाहते हैं तो सबसे पहले जरूरी Point यह है कि आपको एक्जेक्टली क्या करना है ?

Red Section Separator

जैसे कि आप सभी को कौन से कामों में ज्यादा इंटरेस्ट है, आप सभी को कौन सा काम करने में सबसे ज्यादा अच्छा लगता है, अगर आप सभी दूसरे किसी के बिजनेस को देखकर उनके जैसा बिजनेस करने जाएंगे तो आपका ही हानि हो जाएगा।

Red Section Separator

इसलिए आप सभी के पास खुद का बिजनेस आइडिया और खुद का इंटरेस्ट होना चाहिए। आप सभी को उन चीजों पर ध्यान देना है और यह भी देखना है कि जिस आइडियाज पर आप काम कर रहे हैं, उस पर किसी दूसरे ने भी क्या काम किया है या नहीं।

Red Section Separator

अगर कोई आपके जैसा ही बिजनेस करता है तो उनसे आप सभी बिजनेस के बारे में सलाह ले और उसके प्रॉफिट लॉस और उसके काम के Style के बारे में जानने की कोशिश करें।

Red Section Separator

2. Company name and logo कंपनी का नाम और लोगो आप सभी को अपनी कंपनी का नाम ऐसे रखना है,जो आपकी कंपनी की Product और सर्विस को Represent करता हो

Red Section Separator

और उसमें लोगो ऐसा रखें जो Attractive हो और साथ में आपके कंपनी को Represent करता हो और हो सके तो आप तीन लोगो के नीचे Company की Headline भी रखे।

Red Section Separator

3. Government registration of business बिजनेस का गवर्नमेंट रजिस्ट्रेशन अगर आप सभी छोटा या बड़ा कोई भी तरीके का बिजनेस स्टार्ट करते हैं, तो आप सभी को अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत जरूरी होता है।

Red Section Separator

मैं आप सभी को एक मेन तरीके बताऊंगा जिससे आप सभी अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से करवा सकते हैं।

Red Section Separator

1. Sole Proprietorship 2. One – Person Company 3. Private Limited Company 4. Limited Liability Company उसके बाद आप सभी को अपने कंपनी के रजिस्ट्रेशन के हिसाब से बैंक अकाउंट खोलना है।

Red Section Separator

Tax Registration Process कर पंजीकरण प्रक्रिया अगर आपके कंपनी का सालाना टर्नओवर 20 लाख से अधिक का है, तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।

Red Section Separator

अगर आप सभी का टर्नओवर 20 लाख से कम है तो MSME रजिस्ट्रेशन यानी कि उद्योग आधार Registered आप सभी करवा सकते हैं।

Red Section Separator

लेकिन मेरा कहना है कि आप सभी जरूर रजिस्टर्ड करवाएं, आपको फायदा ही होगा। इसके अलावा आपको इंपोर्ट एक्सपोर्ट बिजनेस के लिए इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड रजिस्ट्रेशन चाहिए।

Red Section Separator

अगर आप सभी के पास 10 से ज्यादा एम्पलॉइस हैं तो Employees State Insurance Registration चाहिए। अगर आप सभी के पास 20 से ज्यादा इंप्लाइज हैं तो उसके लिए Provident Fund रजिस्ट्रेशन चाहिए। एकाउंटेंट आपसे आपकी बिजनेस का इनवॉइस रिपोर्ट मांगेगा।

How To Start A Business In India 4 स्टेप्स में अपना बिज़नेस स्टार्ट करें