नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग में लिस्ट कैसे बनाएं How To Create a List in Network Marketing or Direct Selling
दोस्तों यदि आप Network Marketing or Direct Selling बिजनेस में बहुत आगे तक जाना चाहते हैं तो आपको List बनाना आना ही चाहिए।
क्यूंकि इसके बिना इस Business को नहीं किया जा सकता। आपके मन में एक Question आ सकता है कि मैं तो ज्यादा लोगों को जानता ही नहीं हूं , तो मैं अधिक से अधिक लोगों का नाम कैसे लिख सकता हूं।
मैं आपको यहं आपको कुछ ऐसी Tips बताऊंगा जिसको समझकर आप आसानी से ज्यादा से ज्यादा लोगों का List बना सकते हैं।
आप खुद सोचिए Friends जब आपके घर में कोई Function पड़ता है तो कितने लोग आते हैं, आपके घर उस Function को Attend करने के लिए। जैसे शादी या कोई पार्टी।
इस समय कोई कैसा भी Background का व्यक्ति क्यों ना हो उसके घर भी कम से कम 200 से भी अधिक लोग आते ही हैं।
हर किसी के घर तो 200 ,300, 400, 500 यहां तक कि किसी – किसी के घर तो 1000 लोग भी आते हैं।
आप बताइए Friends की जो लोग आपके घर आते हैं क्या वह विदेश से आते हैं, जी नहीं वह लोग कहीं ना कहीं आपके जानने वाले ही होते हैं। जैसे -Friends, Relative और Neighebour इत्यादि।
घुमा फिरा के सारे ये लोग यहीं से होते हैं और हमारे लिस्ट इन्हीं तीन Categary को मिलाकर बनती है।
अब मैं आपको बताता हूं कि List बनाया कैसे जाता है।
आज के समय में सबके पास Smartphone हैं और Whatsapp भी। सबसे पहले आप अपने Conatct से कम से कम 100 लोगों को Select करिए जो आप पर भरोसा करते हो या फिर जिनपर पर आप भरोसा करते हो उनको कुछ इस तरीके से लिखिए-
जैसे ही आपका लिस्ट 100 कंप्लीट हो जाए उसके बाद एक-एक करके सबसे बात करके Relation बनाईये।ताकि वो लोग आपके ऊपर विश्वाश कर सके। जितना अधिक लोग आपके ऊपर Believe कर पाएंगे आपके लोइए उतना ही फायदा होगा।
यहाँ एक बात याद रहे कभी भी आपको अपने बिजनेस के बारे में कोई Discution नहीं करना है केवल अपने प्रति विश्वास जगाना है।
जब लोगों का विश्वाश आपके ऊपर बन जाये तो आप उन्हें एक-एक करके अपने Seminar या Meeting में Invite करें।
आप हमेशा कोशिश कीजिए कि आपके गेस्ट को सेमिनार में ही Invite करें।
क्योंकि Seminar में आपके पास उसे विश्वास दिलाने के लिए बहुत कुछ होता है। आप अपने किसी बड़े Sineor से मिलवा सकते हैं ताकि उसका विश्वास और अधिक बढ़ सकें।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग में लिस्ट कैसे बनाएं How To Create a List in Network Marketing or Direct Selling