1 Point आप ऑनलाइन मीटिंग कीजिए, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में लोगों को अपना प्लान दिखाइए, लेकिन जब भी आप प्रोस्पेक्टिंग कीजिए तो आप आफलाइन वाले तरीके से ही कीजिए यानी कि प्रोस्पेक्टिंग आप फोन पर कीजिए।
तो जब वह सामने वाला व्यक्ति आपसे यह बोलता है कि जी हां, इस बिजनेस को करने के लिए मैं इंटरेस्टेड हूं मैं एक ऐसी अपॉर्चुनिटी के तलाश में हूं मैं आपके जूम मीटिंग में आने के लिए तैयार हूं ,उसके बाद ही आप अपने उस जूम मीटिंग का लिंक भेजिए।