How to Closing in a Zoom Meeting, Zoom Meating में क्लोजिंग कैसे करें 

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को online meeting के struggle को आसान बनाने का तीन सबसे बेस्ट प्वाइंट बताऊंगा जिसके जरिए आप अपने बिजनेस में बहुत ही जल्द ग्रोथ ला सकते हैं।

Red Section Separator

1 Point आप ऑनलाइन मीटिंग कीजिए, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में लोगों को अपना प्लान दिखाइए, लेकिन जब भी आप प्रोस्पेक्टिंग कीजिए तो आप आफलाइन वाले तरीके से ही कीजिए यानी कि प्रोस्पेक्टिंग आप फोन पर कीजिए।

Red Section Separator

आप जब भी प्रोस्पेक्टिंग कीजिए तो व्हाट्सएप पर या फिर फेसबुक पर उनको प्रोस्पेक्टिंग मत कीजिए आप उन सारे लोगों के पास फोन कीजिए और प्रोस्पेक्टिंग कीजिए।

Red Section Separator

आप जिन भी लोगों को अपनी जूम मीटिंग में लाना चाहते हैं उन लोगों के पास आप व्हाट्सएप के जरिए या फिर फेसबुक के जरिए कोई भी कोई भी लिंक मत भेजिए, कोई भी मैसेज मत कीजिए।

Red Section Separator

जितने लोगों को आप अपने मीटिंग में बुलाना चाहते हैं उन लोगों के पास आप कॉल कीजिए और अपने जूम मीटिंग में आने के लिए उन लोगों को इनवाइट कीजिए।

Red Section Separator

आपको अपने गेस्ट के माइंड में बिजनेस के बारे में दिखाने से पहले पॉजिटिव इमेज क्रिकेट करना सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है।

Red Section Separator

इसलिए जब आप फोन से किसी को प्रोस्पेक्टिंग करते हैं तो उसके माइंड में एक पॉजिटिव इमेज क्रिएट हो जाता है और उसके बाद जब वह आपका जूम मीटिंग अटेंड करता है।

Red Section Separator

और आपके बिजनेस के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ लेता है तो वह आपकी बिजनेस में जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है।

Red Section Separator

2 Point आप जिन भी लोगों को अपने बिजनेस में ज्वाइन करना चाहते हैं उन लोगों से सबसे पहले आप उनके बारे में जानने की कोशिश कीजिए और उसके बाद आप उनसे यह पूछिए कि क्या आप इस बिजनेस को करने के लिए इंटरेस्टेड हैं?

Red Section Separator

या फिर आप यह भी पूछ सकते हैं कि क्या आप किसी ऐसे अपॉर्चुनिटी की तलाश में हैं जो आपका जिंदगी बदल सकती है?

Red Section Separator

मैं यहां पर आप सभी को सिर्फ यह समझाना चाह रहा हूं कि आप जिस व्यक्ति को अपने बिजनेस में ज्वाइन कराना चाहते हैं उस व्यक्ति के अंदर सबसे पहले क्यूरिसिटी क्रिएट कीजिए।

Red Section Separator

तो जब वह सामने वाला व्यक्ति आपसे यह बोलता है कि जी हां, इस बिजनेस को करने के लिए मैं इंटरेस्टेड हूं मैं एक ऐसी अपॉर्चुनिटी के तलाश में हूं मैं आपके जूम मीटिंग में आने के लिए तैयार हूं ,उसके बाद ही आप अपने उस जूम मीटिंग का लिंक भेजिए।