2023 में भारत की नं0 1 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव ऐसे करें How to choose India's No.1 Network Marketing Company in 2023

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आपको यह समझने में आसानी होगा की सबसे बेस्ट नेटवर्क मार्केटिंग कौन सी है कौन सी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में आपको काम करना चाहिए, पांच चीजें हैं जो किसी भी कंपनी को सबसे बेस्ट कंपनी बनाती है।

Red Section Separator

1 P -  Product Quality उत्पाद की गुणवत्ता जब भी कोई व्यक्ति आपके पास आए और आपको अपने कंपनी में ज्वाइन करने के लिए बोले तो सबसे पहले आप उस व्यक्ति से यह पूछिए कि आपकी कंपनी के पास कौन सी प्रोडक्ट और कौन सी सर्विस है ?

Red Section Separator

आप जिस व्यक्ति से उसके कंपनी के बारे में पूछेंगे, उसके सर्विस के बारे में पूछेंगे, उसके प्रोडक्ट के बारे में पूछेंगे तो कोई भी व्यक्ति यह नहीं बोलेगा कि मेरी कंपनी के प्रोडक्ट जेनुइन नहीं है, हर व्यक्ति यही बोलेगा कि मेरी कंपनी के प्रोडक्ट जेनुइन है।

Red Section Separator

तो जब भी कोई व्यक्ति आपसे इस तरीके से अपने प्रोडक्ट के बारे में बताएं तो आपको उस व्यक्ति से यह पूछना है कि क्या आपके कंपनी के प्रोडक्ट को, आपकी कंपनी के सर्विस को बिना नेटवर्क मार्केटिंग के अपॉर्चुनिटी के भी प्रमोट किया जा सकता है ?

Red Section Separator

और दूसरा सवाल आप यह पूछ सकते हैं कि क्या आप और आपके टीम के लोग बिना आपके नेटवर्क मार्केटिंग अपॉर्चुनिटी के खरीद लेंगे ?

Red Section Separator

तो अगर वह व्यक्ति आपसे यह बोलता है कि जी हां बिना नेटवर्क मार्केटिंग की अपॉर्चुनिटी के भी मेरे प्रोडक्ट को प्रमोट किया जा सकता है और मैं और मेरी टीम के लोग बिना नेटवर्क मार्केटिंग अपॉर्चुनिटी के खरीद लेंगे तब आप यह समझिए कि उस कंपनी का प्रोडक्ट सही है।

Red Section Separator

किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट ऐसे होना चाहिए जिसको कोई भी व्यक्ति रिकमेंड कर सकें। यह जो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस है यह एक बार प्रोडक्ट सेल करने से नहीं चलता है यह रिकमेंडेशन का बिजनेस है रिआर्डर का बिजनेस है रिपर्चेज का बिजनेस है।

Red Section Separator

बहुत सारे लीडर आपको ऐसे भी मिलेंगे या फिर मिले होंगे जो आपसे यह बोलते होंगे कि प्रोडक्ट का टेंशन तुम मत लो तुम अपॉर्चुनिटी बेचो। लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि अपॉर्चुनिटी का बेस होता है प्रोडक्ट।

Red Section Separator

2 Q -  Quantitative momentum मात्रात्मक गति जो व्यक्ति आपको अपने बिजनेस में ज्वाइन कराने के लिए आता है उस व्यक्ति से आपको यह पूछना है कि जिस कंपनी के बारे में आप बात कर रहे हैं क्या वह कंपनी ग्रो कर रही है, क्या वह कंपनी समय के साथ-साथ आगे बढ़ रही है, उस कंपनी में लेटेस्ट इनोवेशन के नाम पर क्या हो रहा है?

Red Section Separator

क्योंकि आने वाले समय में किसी भी कंपनी की भविष्य निर्धारित करेगी टेक्नोलॉजी, लेटेस्ट इनोवेशन, एडेप्टेबिलिटी Adaptability  टू न्यू चेंजेज।

Red Section Separator

3 R - Revenue structure जो भी व्यक्ति आपको अपने कंपनी में ज्वाइन कराने के लिए आता है उस व्यक्ति से आप यह पूछिए कि जिस कंपनी के बारे में आप बात कर रहे हैं उस कंपनी के पास क्या फेयर और जेनरस रेवेन्यू स्ट्रक्चर है ?

Red Section Separator

जो व्यक्ति आपको अपने बिजनेस में ज्वाइन कराने के लिए बोल रहा है उस व्यक्ति से आप यह बोल सकते हैं कि आपकी कंपनी का इनकम प्लान इतना सिंपल होना चाहिए कि सिर्फ 1 मिनट के अंदर ही किसी को समझाया जा सके।

2023 में भारत की नं0 1 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव ऐसे करें How to choose India's No.1 Network Marketing Company in 2023