आज के इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आपको यह समझने में आसानी होगा की सबसे बेस्ट नेटवर्क मार्केटिंग कौन सी है कौन सी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में आपको काम करना चाहिए, पांच चीजें हैं जो किसी भी कंपनी को सबसे बेस्ट कंपनी बनाती है।
1 P - Product Quality उत्पाद की गुणवत्ता जब भी कोई व्यक्ति आपके पास आए और आपको अपने कंपनी में ज्वाइन करने के लिए बोले तो सबसे पहले आप उस व्यक्ति से यह पूछिए कि आपकी कंपनी के पास कौन सी प्रोडक्ट और कौन सी सर्विस है ?
आप जिस व्यक्ति से उसके कंपनी के बारे में पूछेंगे, उसके सर्विस के बारे में पूछेंगे, उसके प्रोडक्ट के बारे में पूछेंगे तो कोई भी व्यक्ति यह नहीं बोलेगा कि मेरी कंपनी के प्रोडक्ट जेनुइन नहीं है, हर व्यक्ति यही बोलेगा कि मेरी कंपनी के प्रोडक्ट जेनुइन है।
तो जब भी कोई व्यक्ति आपसे इस तरीके से अपने प्रोडक्ट के बारे में बताएं तो आपको उस व्यक्ति से यह पूछना है कि क्या आपके कंपनी के प्रोडक्ट को, आपकी कंपनी के सर्विस को बिना नेटवर्क मार्केटिंग के अपॉर्चुनिटी के भी प्रमोट किया जा सकता है ?
तो अगर वह व्यक्ति आपसे यह बोलता है कि जी हां बिना नेटवर्क मार्केटिंग की अपॉर्चुनिटी के भी मेरे प्रोडक्ट को प्रमोट किया जा सकता है और मैं और मेरी टीम के लोग बिना नेटवर्क मार्केटिंग अपॉर्चुनिटी के खरीद लेंगे तब आप यह समझिए कि उस कंपनी का प्रोडक्ट सही है।
किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट ऐसे होना चाहिए जिसको कोई भी व्यक्ति रिकमेंड कर सकें। यह जो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस है यह एक बार प्रोडक्ट सेल करने से नहीं चलता है यह रिकमेंडेशन का बिजनेस है रिआर्डर का बिजनेस है रिपर्चेज का बिजनेस है।
बहुत सारे लीडर आपको ऐसे भी मिलेंगे या फिर मिले होंगे जो आपसे यह बोलते होंगे कि प्रोडक्ट का टेंशन तुम मत लो तुम अपॉर्चुनिटी बेचो। लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि अपॉर्चुनिटी का बेस होता है प्रोडक्ट।
2 Q - Quantitative momentum मात्रात्मक गति जो व्यक्ति आपको अपने बिजनेस में ज्वाइन कराने के लिए आता है उस व्यक्ति से आपको यह पूछना है कि जिस कंपनी के बारे में आप बात कर रहे हैं क्या वह कंपनी ग्रो कर रही है, क्या वह कंपनी समय के साथ-साथ आगे बढ़ रही है, उस कंपनी में लेटेस्ट इनोवेशन के नाम पर क्या हो रहा है?
क्योंकि आने वाले समय में किसी भी कंपनी की भविष्य निर्धारित करेगी टेक्नोलॉजी, लेटेस्ट इनोवेशन, एडेप्टेबिलिटी Adaptability टू न्यू चेंजेज।
3 R - Revenue structure जो भी व्यक्ति आपको अपने कंपनी में ज्वाइन कराने के लिए आता है उस व्यक्ति से आप यह पूछिए कि जिस कंपनी के बारे में आप बात कर रहे हैं उस कंपनी के पास क्या फेयर और जेनरस रेवेन्यू स्ट्रक्चर है ?
जो व्यक्ति आपको अपने बिजनेस में ज्वाइन कराने के लिए बोल रहा है उस व्यक्ति से आप यह बोल सकते हैं कि आपकी कंपनी का इनकम प्लान इतना सिंपल होना चाहिए कि सिर्फ 1 मिनट के अंदर ही किसी को समझाया जा सके।