Guest will speak for joining in network marketing: नेटवर्क मार्केटिंग में गेस्ट खुद बोलेगा ज्वाइन होने के लिए बस आप इस 8 सवाल का जबाब ले लीजिये

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि किसी भी गेस्ट को ज्वाइन करने से पहले आपको वह कौन कौन से ऐसे 8 सवाल पूछना चाहिए जिसके बाद आपका गेस्ट खुद बोले ज्वाइन होने के लिए?

Red Section Separator

आप किसी भी गेस्ट से इस सवालों को पूछ सकते हैं और आपका कोशिश यही होनी चाहिए कि जो सवाल आप अपने गेस्ट से पूछ रहे हैं उसका जवाब वह गेस्ट दे दे।

Red Section Separator

अगर आप अपने गेस्ट से अपने सवालों का जवाब निकलवा लेते हैं तो 100% यह संभावना है कि रिजल्ट आ जाएगी। तो चलिए इन 8 सवाल के बारे में स्टेप बाय स्टेप समझ लेते हैं।

Red Section Separator

1. क्या आप सच में अमीर बनना चाहते हैं ? Do you really want to be rich? आपको यह सवाल सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा बहुत छोटा यह सवाल लग रहा होगा कि यह तो बहुत छोटा सवाल है।

Red Section Separator

लेकिन फिर भी यह सवाल बहुत ही कीमती है, आपको अपने गेस्ट से यही पूछना है कि क्या आप वाकई में अमीर बनना चाहते हैं। और आप खुद को अमीर बना कर क्या और लोगों को भी सहायता करेंगे अमीर बनने में।

Red Section Separator

आपको यही सवाल पूछना है कि क्या आप और लोगों को भी अमीर बनने में सहायता करेंगे ?

Red Section Separator

2. मान के चलिए कि आप जितना पैसा कमाना चाहते थे उससे भी अधिक पैसा आज कमा रहे हैं तो मैं इस पर आपसे यह पूछना चाहूंगा कि आप अपने माता-पिता को क्या देना चाहेंगे ?

Red Section Separator

और क्या आपकी कोई ऐसी ख्वाहिश है जो आपके माता-पिता से जुड़ी हुई है ? लेकिन पैसा ना होने की वजह से आप अभी तक अपने माता पिता की ख्वाहिशों को पूरा नहीं कर पाए हैं।

Red Section Separator

तो क्या आप चाहेंगे कि आप उन ख्वाहिशों को अब पूरा कर पाए। यही सवाल आपको अपने गेस्ट से पूछना है क्योंकि यह सवाल बहुत ही इंपॉर्टेंट है।

Red Section Separator

आपको इस बात को समझना होगा कि आपकी सवाल ऐसी होनी चाहिए कि वह सामने वाला गेस्ट इमोशनली आपके बिजनेस से अपने आप को कनेक्ट कर पाए।

Red Section Separator

कोई भी व्यक्ति सिर्फ पर्चेज ही नहीं करता है बल्कि कोई भी इंसान यह चाहता है कि वह किसी ऐसी चीज से जुड़े जहां से उसका इमोशंस कनेक्ट हो पाए।

Red Section Separator

क्योंकि जब किसी भी व्यक्ति का इमोशन कनेक्ट होगा तो वह बहुत ही जल्दी आपके बिजनेस में आ जाएगा। इसलिए आपको यह सवाल करना बहुत ही जरूरी है कि क्या आपका कोई ऐसा सपना है जो आपके माता-पिता से कनेक्ट है और आप पैसों के चलते अपने माता-पिता के सपनों को पूरा नहीं कर पाए हैं।

Red Section Separator

3. क्या आप रिस्पेक्ट कमाना चाहते हैं ? Do you want to earn respect? क्या आप यह चाहते हैं कि 1 दिन आपका जब किसी स्टेज पर एंट्री हो तो हजारों लोग वहां पर खड़े होकर आपके लिए तालियां बजा रहे हों तब कैसा लगेगा आपको ?

Red Section Separator

और जब आप स्टेज से नीचे उतरें तो हजारों लोग आपके ऑटोग्राफ के लिए वहां पर खड़े रहें आपकी ऑटोग्राफ के लिए वह लोग आपस में झगड़ रहे हों उस टाइम आपको कैसा फील होगा।

Guest will speak for joining in network marketing: नेटवर्क मार्केटिंग में गेस्ट खुद बोलेगा ज्वाइन होने के लिए बस आप इस 8 सवाल का जबाब ले लीजिये