आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि किसी भी गेस्ट को ज्वाइन करने से पहले आपको वह कौन कौन से ऐसे 8 सवाल पूछना चाहिए जिसके बाद आपका गेस्ट खुद बोले ज्वाइन होने के लिए?
अगर आप अपने गेस्ट से अपने सवालों का जवाब निकलवा लेते हैं तो 100% यह संभावना है कि रिजल्ट आ जाएगी। तो चलिए इन 8 सवाल के बारे में स्टेप बाय स्टेप समझ लेते हैं।
3. क्या आप रिस्पेक्ट कमाना चाहते हैं ? Do you want to earn respect? क्या आप यह चाहते हैं कि 1 दिन आपका जब किसी स्टेज पर एंट्री हो तो हजारों लोग वहां पर खड़े होकर आपके लिए तालियां बजा रहे हों तब कैसा लगेगा आपको ?