बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो यह बोलते हैं कि मेरे अप लाइन ट्रेनिंग नहीं दी है या फिर यह बोलते हैं कि मेरे अप लाइन इधर आस-पास नहीं रहते हैं तो प्रोडक्ट के बारे में कहां से नॉलेज ले ?
1. Independent product knowledge development 2. Dependent product knowledge development इन दोनों तरीके से आप अपने घर बैठे ही प्रोडक्ट नॉलेज ले सकते हैं।
आप घर बैठे अपने कंपनी के प्रोडक्ट के मास्टर बन सकते हैं अगर इन दोनों तरीके से आप प्रोडक्ट नॉलेज लेंगे तो। आपको अपने बिजनेस में अगर अच्छा ग्रोथ करना है तो आप सबसे पहले केवल 7 दिन निकालिए और उस 7 दिन में आपको क्या करना है-
जिस प्रोडक्ट के ट्रेनिंग करना चाहते हैं उस प्रोडक्ट की जरूरत है और गूगल की जरूरत है। हर प्रोडक्ट के पीछे इंग्रेडिएंट्स लिखे होते हैं एक एक इंग्रेडिएंट्स गूगल पर सर्च कीजिए की इंग्रेडिएंट्स करता क्या है ?
गूगल आपको सब कुछ बताएगा वह भी बिल्कुल आसान भाषा में आपको बताएगा। तो इसी तरह से अगर एक दिन में आप कम से कम 4 से 5 प्रोडक्ट का इंग्रेडिएंट्स कर लेते हैं तो आप 7 दिन में 30 से 35 प्रोडक्ट के बारे में मास्टरी कर सकते हैं।
आपकी कंपनी में 700 से 800 तक प्रोडक्ट है तो उससे कोई भी मतलब नहीं है। क्योंकि अगर आप 35 प्रोडक्ट पर कमांड कर लेते हैं तो बाकी के प्रोडक्ट के बारे मे कम नॉलेज भी रहेंगे तो भी चलेगा।
लेकिन कम से कम आपको इसके बारे में पूरा नॉलेज होना चाहिए। मैं आप सभी को यह बता दूँ कि बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिनको तीन से चार प्रोडक्ट के बारे में भी अच्छी नॉलेज नहीं है।