Get success in business with Chanakya Niti Formula चाणक्य नीति फार्मूला से बिजनेस में सफलता पाइये 

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसे पावरफुल टॉपीक के बारे में बताऊंगा जिसको अगर आप अच्छे से समझ जाते हैं तो आपका बिजनेस लगभग 12 से 15 गुना ग्रो करने लगेगा। चाणक्य नीति को अपना करके लोग professional or personal life में बहुत सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

Red Section Separator

तो आज के इस लेख में मैं आप सभी से चाणक्य नीति के दो ऐसे फार्मूले के बारे में बताऊंगा जो आपके बिजनेस में 12 से 15 गुना तेजी से ग्रो करवा देगा।

Red Section Separator

1. Analytical approach formula Observation

Red Section Separator

जिस तरह से चाणक्य ने अपने शत्रु के हर चाल पर नजर रखते थे उसी तरह से आपको भी मार्केट में उतरने से पहले, मार्केट में प्रोडक्ट लॉन्च करने से पहले आपको मार्केट का एनालिसिस करना पड़ेगा। यानी कि सबसे पहले आपको यह देखना पड़ेगा कि मार्केट में कस्टमर का नीड क्या है?

Red Section Separator

आपको यह देखना पड़ेगा कि कस्टमर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट किस प्रोडक्ट में ले रहे हैं? और आपको यह भी देखना पड़ेगा कि आपका कंपटीटर कौन है और वह क्या करता है? वह कैसा है? आप अपने कस्टमर के पेन पॉइंट को पकड़िए। catch the Pain point of customer

Red Section Separator

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर Observation कैसे करें?

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि ऑब्जरवेशन करने के लिए आपको मार्केट का सर्वे करना पड़ेगा डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर और रिटेलर से आपको मिलना पड़ेगा।

Red Section Separator

आपको उन लोगों से उनका प्रॉब्लम जाना पड़ेगा। आप डायरेक्टली अपने कस्टमर से सवाल जवाब कीजिए।