Formula 4D to Build a Huge Network in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में बहुत बड़ा नेटवर्क बनाने का फार्मूला 4D

Red Section Separator

अगर आपकी टीम धीरे-धीरे ग्रो कर रही है और आपकी टीम में लीडर नहीं बन पा रहे हैं तो इस लेख में बताए गए 4D फार्मूला का इस्तेमाल करके आप एक मजबूत टीम का निर्माण कर सकते हैं।

Red Section Separator

अगर आप एक मजबूत टीम बनाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आप को मजबूत बनना होगा। और अपने आप को इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में या डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में मजबूत बनाने के लिए सबसे पहला D है,

Red Section Separator

1. Dream सपना यानी की सपना, आपका सपना क्या है? आप इस बिजनेस को क्यों कर रहे हैं? और इस बिजनेस से क्या हासिल करना चाह रहे हैं? उसे अपने डायरी में नोट कर लीजिए।

Red Section Separator

और अगर आप इस बिजनेस को सपनों के साथ करेंगे तो आप इस बिज़नेस में बहुत बड़ी कामयाबी हासिल कर लेंगे। इस बिजनेस में जब रिजेक्शन मिलता है तो सबसे पहले वही लोग इस बिजनेस को छोड़ते हैं जिनके पास कोई सपने नहीं होते हैं।

Red Section Separator

रिजेक्शन मिलने के बाद भी जो व्यक्ति इस बिजनेस को करता है उसका कोई ना कोई एक सपना जरूर होता है। अब वह सपना कुछ भी हो सकता है, चाहे उसको कोई कार लेना हो या घर बनवाना हो क्या शादी करना हो।

Red Section Separator

अगर यह सपना आपका भी है तो आप इस सपने को अपनी डायरी में लिखिए और इसे गोल में कन्वर्ट कर दीजिए। यानी कि उस सपने का डेट फिक्स कर दीजिए कि मुझे इस साल इस महीने में इस तारीख को गाड़ी लेना है।

Red Section Separator

जैसे कि एक यह उदाहरण है कि मुझे अगले महीने में 25 तारीख को एक मर्सिडीज़ लेना है। और उसका जो मॉडल नंबर है वह लिख दीजिए और उसका जो कलर है वह लिख लीजिए और उसका प्राइस लिख लीजिए फीचर्स क्या है यह सब अपनी डायरी में लिख लीजिए।

Red Section Separator

जिस तरह से आप अपनी सपने को बनाए हैं और डायरी में लिखे हैं उसी तरह से आपको अपनी टीम के हर एक लोगों से उनकी डायरी पर उनका लिखित सपना बनवा लीजिए।

Red Section Separator

क्योंकि जब लोगों को रिजेक्शन मिलता है तो लोग यह सोचते हैं कि मैं इस बिजनेस को छोड़ देता हूं। और उस समय उनको ऐसी स्थिति से एक ही चीज बचा सकता है और वह यह चीज है उनका सपना।

Red Section Separator

2. Dedication समर्पण यानी कि समर्पण, आप अपने आप को इस बिजनेस के प्रति समर्पित कर दीजिए। आप अपने आपको अपने अपलाइन के प्रति समर्पित कर दीजिए ।

Red Section Separator

अगर इस बिजनेस को ज्वाइन कर लिया और अपना सपना भी बना लिया तो आप इस बिजनेस को डेडिकेशन के साथ कीजिए।

Red Section Separator

बहाना बनाने वाले आदत को छोड़ दीजिए इस बिजनेस को पूरा फोकस के साथ कीजिए। अगर आप इस बिजनेस को पार्ट टाइम में कर रहे हैं तो हर रोज 2 से 3 घंटा इस बिजनेस के लिए दीजिए।

Red Section Separator

और हर रोज अपने लिस्ट में नए लोगों का नाम लिखिए। चाहे वह व्यक्ति किसी का रिफरेंस से हों या सोशल मीडिया से हों, आप हर रोज कम से कम 2 लोग 3 लोग को प्लान दिखाइए, ऑफलाइन या ऑनलाइन।

Formula 4D to Build a Huge Network in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में बहुत बड़ा नेटवर्क बनाने का फार्मूला 4D