क्योंकि जब लोगों को रिजेक्शन मिलता है तो लोग यह सोचते हैं कि मैं इस बिजनेस को छोड़ देता हूं। और उस समय उनको ऐसी स्थिति से एक ही चीज बचा सकता है और वह यह चीज है उनका सपना।
अगर इस बिजनेस को ज्वाइन कर लिया और अपना सपना भी बना लिया तो आप इस बिजनेस को डेडिकेशन के साथ कीजिए।
और हर रोज अपने लिस्ट में नए लोगों का नाम लिखिए। चाहे वह व्यक्ति किसी का रिफरेंस से हों या सोशल मीडिया से हों, आप हर रोज कम से कम 2 लोग 3 लोग को प्लान दिखाइए, ऑफलाइन या ऑनलाइन।