First of all know the need of Prospect in Network Marketing Business नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सबसे पहले प्रॉस्पेक्ट का नीड जानिए  

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप अपने किसी भी प्रोस्पेक्ट के नीड को किस तरह से आईडेंटिफाई कर सकते हैं।

Red Section Separator

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करते हैं तो आपको इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में नीड आईडेंटिफाई करना आ गया तो इसमें बहुत ही कम समय में ग्रो करने लगेंगे।

Red Section Separator

तो सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि आपको अपने प्रोस्पेक्ट से कौन सा ऐसा सवाल करना चाहिए ताकि उसका नीड खुद-ब-खुद सामने निकल कर आ जाए,

Red Section Separator

तो आपको अपने प्रोस्पेक्ट से सबसे पहला सवाल यह करना है कि आपका प्रजेंट टाइम में सबसे जरूरी चीज क्या है?

Red Section Separator

आप चाहें तो उसके पास तीन, चार ऑप्शन भी रख सकते हैं कि क्या आपके लाइफ में सबसे जरूरी आपका कैरियर बनाना है या आपके लाइफ में सबसे जरूरी पैसा है या फिर आपके लाइफ में सबसे जरूरी आपके परिवार वाले हैं?

Red Section Separator

इस तरह के कुछ ऑप्शन को देकर आपको चुप हो जाना है आपको सिर्फ सामने वाले प्रोस्पेक्ट के जवाब का इंतजार करना है। जब आप कुछ देर तक इंतजार करने लगेंगे तो उसका जो नीड होगा वह खुद ब खुद आपके सामने निकल कर आ जाएगा।

Red Section Separator

मान लीजिए कि हो सकता है आपका प्रोस्पेक्ट आपसे यह बोले कि मेरे लिए सबसे जरूरी पैसा है क्योंकि पैसा रहेगा तभी मैं अपना कैरियर सेट कर पाऊंगा अपने परिवार वालों को खुशियां दे पाऊंगा इसलिए मेरे लिए सबसे जरूरी चीज पैसा है।

Red Section Separator

उसके बाद आप अपने प्रोस्पेक्ट से यह पूछ सकते हैं कि आप अपना कैरियर क्यों बनाना चाहते हैं?

Red Section Separator

आप अपने परिवार वालों को क्यों खुशियां देना चाहते हैं?

Red Section Separator

और इतना पूछने के बाद आप चुप हो जाइए उसके बाद फिर से आपका प्रोस्पेक्ट उसका रीजन बताएगा कि मैं किस लिए अपना कैरियर बनाना चाहता हूं या फिर मैं किस लिए अपने परिवार वालों को खुशियां देना चाहता हूं।

Red Section Separator

यहां पर आपको अपने प्रोस्पेक्ट का नीड पता चल जाएगा। जब आपके प्रोस्पेक्ट का नीड आपको पता चल जाएगा। उसके बाद आपको अपने प्रोस्पेक्टस से यह बोलना है कि इस बिजनेस से आप अपने नीड को फूल फिल कर सकते हैं।

Red Section Separator

और आप अपने प्रोस्पेक्ट को बार-बार उसके नीड के बारे में याद दिलाते रहिए जब आप ऐसे करेंगे तो 100% गारंटी है कि आप ज्यादा से ज्यादा प्रोस्पेक्ट को अपने साथ इस बिजनेस में ज्वाइन करा पाएंगे।

Red Section Separator

अगर आप किसी भी प्रोस्पेक्ट के नीड को आईडेंटिफाई करना चाहते हैं तो आज के इस लेख में बताए गए तरीके से आप किसी भी प्रोस्पेक्ट की नीड को आईडेंटिफाई कर सकते हैं।