Show the Direct Selling Business Plan in 5 Minutes: सिर्फ 5 मिनट में किसी को भी कहीं भी और कभी भी अपने कंपनी का बिज़नस प्लान समझाईये

Red Section Separator

 डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होने के लिए इनविटेशन स्किल के साथ प्रजेंटेशनप स्किल भी आना चाहिए, ताकि आप अपने बिजनेस के बारे में लोगों को बता सकें।

Red Section Separator

इससे यह होगा कि आपकी टीम बहुत ही तेजी से ग्रोथ करेगी और आप अपने सपनों को बहुत ही कम समय में ही पूरा कर पाएंगे।

Red Section Separator

दुनिया बड़ी ही तेजी के साथ बदल रही है और इस बदलती हुई दुनिया में हमलोग को अपने काम करने की शैली को बदलना होगा।

Red Section Separator

आज के समय में हर किसी के पास 1 घंटा का प्रजेंटेशन सुनने का समय नहीं है तो कैसा रहेगा अगर लोगों को 5 मिनट में ही प्रेजेंटेशन दे देते हैं तो और उसे जॉइनिंग करवा देते हैं।

Red Section Separator

इससे यह फायदा होगा कि आपका भी समय बचेगा और सामने वाला का भी समय बचेगा।

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि किसी भी व्यक्ति को मात्र 5 मिनट में प्रेजेंटेशन कैसे दें।

Red Section Separator

बातचीत के दौरान What do you do? फॉर्मूला का इस्तेमाल करके उनके बारे में जानेंगे की वह क्या करते हैं। जैसे कि आपने उस व्यक्ति से पूछा कि आप क्या करते हैं? तो वह जो काम करते हैं उस काम को आपसे बताएंगे।

Red Section Separator

हो सकता है वह अपने बारे में बताने के बाद आपसे भी पूछ ले कि आप क्या करते हैं तो अगर वह आपसे पूछते हैं कि आप क्या करते हैं?

Red Section Separator

तो पूछने वाला व्यक्ति अगर स्टूडेंट है तो आपको यह बताना है कि मैं स्टूडेंट की मदद करता हूं की वह अपने पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम में काम करके एक्स्ट्रा पैसा कमा सके।

Red Section Separator

अगर आपसे कोई जॉब करने वाला व्यक्ति पूछता है कि आप क्या करते हैं तो आपको यह बताना है कि मैं मदद करता हूं, जो लोग जॉब करते हैं वह अपनी जॉब के साथ-साथ पार्ट टाइम वर्क करके कैसे पैसा कमा सकते हैं।

Red Section Separator

तो इतना सुनने के बाद वह व्यक्ति आपसे यह जरुर पूछेगा कैसे? तो यहां पर आपको चॉइस करना है कि इस व्यक्ति को अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन के लिए इनवाइट करना है की अभी शॉर्ट पेंटेशन देना है।

Show the Direct Selling Business Plan in 5 Minutes: सिर्फ 5 मिनट में किसी को भी कहीं भी और कभी भी अपने कंपनी का बिज़नस प्लान समझाईये