Easy Way to Show Direct Selling Business Plan क्या आपको भी डायरेक्ट सेल्लिंग का बिज़नेस प्लान देने में डर लगता है? ऐसे दिखाएँ प्लान 100 होगी जॉइनिंग

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि किसी को भी प्लान कैसे दिखाएं? Direct Selling का Business Plan दिखाने का सबसे आसान तरीका के बारे में मैं आप सभी को बताऊंगा।

Red Section Separator

बहुत लोग यह यह कहते हैं कि मुझे प्लान दिखाने में डर लगता है या मैं लोगों को अच्छा प्लान नहीं दिखा पाता हूं, मैं लोगों को प्लान अच्छे से दिखा लेता हूं लेकिन मुझे प्लान दिखाने जाने से पहले बहुत डर लगता है।

Red Section Separator

या फिर बहुत लोग ऐसे भी हैं जो यह भी बोलते हैं कि डॉक्टर को कैसे प्लान दिखाएं? इंजीनियर को कैसे प्लान दिखाएं? अपने से बड़ों को कैसे प्लान दिखाएं? मैं आप सभी को इसी के बारे में बताऊंगा कि आप किसी को भी कैसे प्लान दिखा सकते हैं वह भी बहुत ही आसानी से।

Red Section Separator

तो सबसे पहले मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि आपको डर किस चीज का लगता है, सबसे पहले आपको इस चीज का डर लगता है कि कहीं यह सामने वाला व्यक्ति मना कर दे तो?

Red Section Separator

या फिर यह व्यक्ति कहीं नेगेटिव निकला तो? या फिर कहीं इस व्यक्ति को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सब कुछ पता हो तो? या फिर आपको ऐसा लगता है कि कहीं ये सामने वाला व्यक्ति मुझसे कोई ऐसा वैसा सवाल पूछ लिया जिसका जवाब मेरे पास ना हो तो?

Red Section Separator

इस चीज का डर आपको हमेशा बना रहता है। तो यही 5 से 6 प्रकार की बातें है जो आपके दिमाग में आती है और आपके दिमाग में डर पैदा कर देती है। तो क्या यह डर गलत है?

Red Section Separator

तो यह डर तो बिल्कुल भी गलत नहीं है, क्योंकि डरना नहीं चाहिए किसी भी काम को करने के लिए हिम्मत रखो और आगे बढ़ो डर बहुत गलत चीज है आगे बढ़ने से रोकता है।

Red Section Separator

लेकिन मैं आप सभी से यही बताना चाहूंगा कि डर बहुत अच्छी चीज है, अब आप यह सोचेंगे कि डर अच्छी चीज कैसे हैं?

Red Section Separator

तो फिर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि अगर आपको एग्जाम में फेल होने का डर नहीं होता तो आप पूरे साल मेहनत नहीं करते और यह तो निश्चित है कि जब आप एग्जाम देते तो फेल हो जाते।

Red Section Separator

तो डर वही है जो आपको मेहनत करने के लिए मजबूर बना देता है और जब आप पूरी मेहनत से पढ़ाई करते हैं तो एग्जाम में आप बहुत ही अच्छे नंबर से पास हो जाते हैं।

Red Section Separator

और अगर आपको एक्सीडेंट का डर नहीं होता तो आप जब भी बाइक चलाते तो आंख बंद करके और हाथ छोड़ के बाइक चलाते और आप का एक्सीडेंट हो जाता।

Red Section Separator

वह डर ही ऐसा चीज है जिसकी वजह से आज तक आप जिंदा हैं डर बिल्कुल भी गलत चीज नहीं है डर तो अच्छी चीज है। क्योंकि डर हर व्यक्ति को जिंदा रखने के लिए रहता है और हर गलत चीजों से बचने के लिए डर लगता है।

Red Section Separator

वैज्ञानिकों का यह मानना है कि जब कोई भी व्यक्ति पैदा होता है तो वह सिर्फ दो ही प्रकार के डर के साथ फायदा होता है।

Red Section Separator

– पहला ऊंचाई से गिरने का डर। – और दूसरा तेज आवाज का डर। बाकी सारा डर इंसान खुद ही अपने अंदर अपने आप पैदा कर लेता है।....

Easy Way to Show Direct Selling Business Plan क्या आपको भी डायरेक्ट सेल्लिंग का बिज़नेस प्लान देने में डर लगता है? ऐसे दिखाएँ प्लान 100 होगी जॉइनिंग