Easy way to keep yourself consistent खुद को Consistent बनाये रखने का आसान तरीका
Easy way to keep yourself consistent. आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि कोई भी व्यक्ति कंसिस्टेंट क्यों नहीं हो पाता है?
जबकि उसको यह बात पता भी होता है कि कंसिस्टेंसी के अंदर ही उसकी कामयाबी छिपी हुई है फिर भी वह कंसिस्टेंसी नही हो पाता है।
तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि कोई भी व्यक्ति कंसिस्टेंट क्यों नहीं हो पाता है यह जानते हुए कि जब वह कंसिस्टेंट होगा तभी उसको कामयाबी मिलेगी।
सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि एक व्यक्ति जो कंसिस्टेंट रहता है और एक व्यक्ति जो कंसिस्टेंट नहीं रहता है, इन दोनों के बीच फर्क क्या है।
कंसिस्टेंसी ना मेंटेन करने की सबसे बड़ी चीज होती है कि आप अपने दिमाग को यह बता देते हैं कि यह तो अपना बिजनेस है इसमें कोई भी बॉस नहीं है यानी कि आप इस बिजनेस को कैजुअली लेते हैं।
इसके लिए आपको क्या करना होगा कि आप जब भी किसी भी गेस्ट को क्लोजिंग कराने के लिए जाते हैं तो मान लीजिए कि आप यूपी से हैं और आपका जो गेस्ट है वह बिहार से हैं,
तो अगर आप कंसिस्टेंट रहना चाहते हैं तो आप इस बिजनेस को सीरियस होकर कीजिए S.I.P बना लीजिए यानी कि सिस्टमैटिक, इन्वेस्टमेंट, प्लान।
आप अपने हिसाब से ₹10000 या ₹15000 एस.आई. पी में बांध लीजिए कि मुझे 10 से ₹15000 हर महीने एस.आई.पी में इन्वेस्ट करना होगा।
इससे क्या होगा कि आपके माइंड में यह सेट हो जाएगा कि मुझे हर महीने कम से कम 10 से ₹15000 चाहिए ही चाहिए।
और यही जो छोटी-छोटी अमाउंट है लाखो, करोड़ों रुपए हो जाएंगे जितना पैसा आपको चाहिए उतने का आप एस.आई.पी बांध लीजिए।
जब आप ऐसे कर देंगे तो आप ऑटोमेटिक कंसिस्टेंट हो जाएंगे आपका शरीर ऑटोमेटिक काम करना शुरू कर देगा
अब मैं आप सभी को यह बता दूं कि कंसिस्टेंसी क्यों नहीं होती है?
हर व्यक्ति का फ्लो खराब होता है और जब फ्लो खराब हो जाता है तो उस व्यक्ति को डिमोटिवेशन आती है और उस टाइम पर उस व्यक्ति की इनकम भी रुक जाती है और जब इनकम रुक जाती है तो वह व्यक्ति डिमोटिवेट हो जाता है।