Direct Selling : गेस्ट ज्वाइनिंग के लिए खुद पैसे देगा बस आप ये काम कीजिये Easiest way to withdraw money from guest in Direct Selling
जैसे ही आप प्लान दिखाने के बाद गेस्ट से बोलते हैं सर मैं आपका आईडी लगा दूँ तो आपका गेस्ट आपसे यह बोलता है कि नही अभी मेरे पास समय नहीं है या मेरे पास पैसे नहीं है या मैं पापा से पूछ कर बताऊंगा
या मुझे इसके बारे में सोचने का थोड़ा समय चाहिए।यानी कि वह सीधा-सीधा कहना चाह रहा है कि मेरा आईडी नहीं लगेगा वह अपना आईडी लगवाना ही नहीं चाहता है पैसा नहीं देना चाहता है
1 Human psychologyसबसे पहले आपको ह्यूमन साइकोलॉजी को समझना पड़ेगा। लोग दो ही सिचुएशन में Product, Service or Opportunity को अपनाते हैं।Greed लालचFear डरलालच का मतलब क्या है..
कि जिसमें इंसान के अंदर यह विचार आता है कि इससे कुछ बड़ा लाभ होने वाला है।डर का मतलब यह है कि इंसान के अंदर कुछ बड़ा खोने का डर होता है।
आपको अपने गेस्ट को लालच देना है और वह भी कोई भी एक टाइम फिक्स करके। इससे क्या होगा कि आपका गेस्ट बहुत ही कम समय में डिसीजन ले लेगा। यह कैसे करना है इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं।
1 Greed लालचइसका इस्तेमाल E- commerce कंपनी बहुत करती है अमेजॉन या फ्लिपकार्ड पर कभी-कभी 1 दिन के लिए Deals of the day 50 % , 60% डिस्काउंट दे देती है और उसी चक्कर में जिसको जरूरत नहीं होती है
वह लोग भी समान मंगवा लेते हैं क्योंकि उनको लालच दिखता है।
उनको लगता है कि 50% डिस्काउंट है मतलब कि आधे दाम में सामान मिल रहा है और वह तुरंत खरीद लेते हैं।
2 Fear of loss नुकसान का डरउनको यह डर होता है कि अगर आज हमने नहीं लिया तो यह मौका हाथ से निकल जाएगा, यही है खोने का डर। इसका इस्तेमाल Naaptol बाजार में खूब करता है कुछ भी बेचना रहता है ...
तो उसकी इतनी अर्जेंसी बिल्डिंग कर देता है कि लोगों को लगता है कि ले लेते हैं नहीं तो खत्म हो जाएगा और वह भी ऑफर एक लिमिटेड टाइम के लिए देता है।
Direct Selling : गेस्ट ज्वाइनिंग के लिए खुद पैसे देगा बस आप ये काम कीजिये Easiest way to withdraw money from guest in Direct Selling