Easiest way to Follow-up in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में फॉलो-अप करने का सबसे आसान तरीका

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को फॉलो-अप का एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसको अगर आप फॉलो कर लेते हैं और अपने बिजनेस में इंप्लीमेंट करते हैं तो आपको 100% अच्छा रिजल्ट आएगा।

Red Section Separator

ये बात तो नही पता कि आपको किसने प्लान दिखाया है किस कंपनी का प्लान दिखाया है ? लेकिन एक बात मैं आप सभी को यह बता दूं कि प्लान किसी को भी खराब नहीं लगता है, और जब आपको कोई प्लान दिखाया होगा तो आपको भी खराब नहीं लगा होगा।

Red Section Separator

लेकिन इसके बावजूद भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग में नहीं जुड़ पाते हैं। तो अगर आपके साथ भी लोग आपके बिजनेस में नहीं जुड़ रहे हैं तो इसका सबसे बड़ा कारण यही है....

Red Section Separator

The fear of losing money यानी कि पैसे को खोने का डर। आप अपने आप से यह सवाल कीजिए क्या आपके पास कुछ बड़े सपने हैं ?

Red Section Separator

या फिर जिस हालात में आप हैं जैसे भी हैं उस हालात में और वैसे भी आप खुश हैं ? यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि सपने सिर्फ वही नहीं होते हैं जो आप अपने लिए देखते हैं  सपने वह होते हैं जो आप दूसरों के लिए देखते हैं।

Red Section Separator

आपका सपना सिर्फ ऑडी लेना नहीं होना चाहिए, आपका सपना एंबुलेंस बांटना भी होना चाहिए। अगर आपके पास वाकई में कोई बड़े सपने हैं तो आप अपनी डायरी में दो पेज पर लिखिए,

Red Section Separator

एक पेज पर आप अपने सारे सपनों को लीजिए और उसके साइड में उसकी कीमत भी लिखिए। और दूसरे पेज में आप उस अमाउंट को लिखिए जितने में यह बिजनेस शुरू होता है,

Red Section Separator

यानी कि जितने में नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर आपका बिजनेस शुरू हो जाता है। और उसके बाद आप उन दोनों पेज को मैच करके देखिए अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका जो अमाउंट है,

Red Section Separator

जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर देना पड़ रहा है वह आपके सपनों से बड़ा है.. तो आप उस बिजनेस को छोड़ दीजिए आप उस बिजनेस मे मत आइए।

Red Section Separator

लेकिन अगर आपको यह लगता है कि आपके सपनों के कीमत के सामने कुछ भी नहीं है तो पैसों को खोने के डर से बड़ा है सपने को खोने का डर।

Red Section Separator

मैं आप सभी को यहां पर यह समझाना चाह रहा हूं कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ज्वाइन नहीं होना चाहते हैं, आज आप डर रहे हैं कि कहीं मैं इसमें इतना पैसा लगा दिया तो यह मेरा पैसा ना खो जाए ?

Red Section Separator

तो क्या आपको इस बात से डर नहीं लग रहा है कि कहीं आपके सपने ना खो जाए, क्या आपको इस बात का डर नहीं है की कहीं मेरे सपने अधूरे ना रह जाए।

Easiest way to Follow-up in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में फॉलो-अप करने का सबसे आसान तरीका