आज के इस लेख में मैं आप सभी को फॉलो-अप का एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसको अगर आप फॉलो कर लेते हैं और अपने बिजनेस में इंप्लीमेंट करते हैं तो आपको 100% अच्छा रिजल्ट आएगा।
ये बात तो नही पता कि आपको किसने प्लान दिखाया है किस कंपनी का प्लान दिखाया है ? लेकिन एक बात मैं आप सभी को यह बता दूं कि प्लान किसी को भी खराब नहीं लगता है, और जब आपको कोई प्लान दिखाया होगा तो आपको भी खराब नहीं लगा होगा।
लेकिन इसके बावजूद भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग में नहीं जुड़ पाते हैं। तो अगर आपके साथ भी लोग आपके बिजनेस में नहीं जुड़ रहे हैं तो इसका सबसे बड़ा कारण यही है....
या फिर जिस हालात में आप हैं जैसे भी हैं उस हालात में और वैसे भी आप खुश हैं ? यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि सपने सिर्फ वही नहीं होते हैं जो आप अपने लिए देखते हैं सपने वह होते हैं जो आप दूसरों के लिए देखते हैं।
आपका सपना सिर्फ ऑडी लेना नहीं होना चाहिए, आपका सपना एंबुलेंस बांटना भी होना चाहिए। अगर आपके पास वाकई में कोई बड़े सपने हैं तो आप अपनी डायरी में दो पेज पर लिखिए,
एक पेज पर आप अपने सारे सपनों को लीजिए और उसके साइड में उसकी कीमत भी लिखिए। और दूसरे पेज में आप उस अमाउंट को लिखिए जितने में यह बिजनेस शुरू होता है,
यानी कि जितने में नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर आपका बिजनेस शुरू हो जाता है। और उसके बाद आप उन दोनों पेज को मैच करके देखिए अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका जो अमाउंट है,
जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर देना पड़ रहा है वह आपके सपनों से बड़ा है.. तो आप उस बिजनेस को छोड़ दीजिए आप उस बिजनेस मे मत आइए।
मैं आप सभी को यहां पर यह समझाना चाह रहा हूं कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ज्वाइन नहीं होना चाहते हैं, आज आप डर रहे हैं कि कहीं मैं इसमें इतना पैसा लगा दिया तो यह मेरा पैसा ना खो जाए ?
तो क्या आपको इस बात से डर नहीं लग रहा है कि कहीं आपके सपने ना खो जाए, क्या आपको इस बात का डर नहीं है की कहीं मेरे सपने अधूरे ना रह जाए।