Do’s and Don’ts in Home Meeting होम मीटिंग में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए
आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जब आप होम मीटिंग करते हैं तो उस होम मीटिंग में आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए,
बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में जो लोग होम मीटिंग में भी बहुत सारी गलतियां कर देते हैं। होम मीटिंग के दौरान कभी भी आपको महंगे खाना नहीं रखना है,
इससे क्या होता है कि जब आप होम मीटिंग में अपने गेस्ट के लिए महंगे खाने का इंतजाम करवा देते हैं तो वह लोग यह सोचते हैं कि इस महंगे खाने का दाम भी यह मुझसे ही लेने वाला है तो इसलिए कभी भी आपको एक्सपेंसिव फूड अपने गेस्ट के सामने प्रजेंट नहीं करना है।
आप उन लोगों को चाय ऑफर कर सकते हैं, पानी ऑफर कर सकते हैं। यह सिंपल प्रोसेस है।
अगर आप होम मीटिंग में अपने गेस्ट के लिए महंगे खाना ऑफर करते हैं तो इससे दो प्रकार का प्रभाव पड़ता है,
1. आपके गेस्ट पर पहला प्रभाव आपका गेस्ट यह सोचने लगता है कि इस खाने का पैसा मुझे भी देना पड़ेगा क्योंकि यह खाना ही इतना महंगा है।
2. और दूसरा कारण यह हो सकता है कि अगर उसमें से कोई व्यक्ति आपके बिजनेस को ज्वाइन करना चाहता है तो सबसे पहले उसके दिमाग में यह बात आएगा कि अगर मैं भी इस बिजनेस को ज्वाइन कर लेता हूं और जब मैं होम मीटिंग करूंगा तो मुझे भी अपने गेस्ट के लिए इन सारी चीजों का इंतजाम करना पड़ेगा।
इसलिए जब भी आप होम मीटिंग कीजिए तो सिर्फ चाय और पानी ऑफर कर सकते हैं। चाहे तो चाय के साथ बिस्किट या नमकीन ऑफर कर सकते हैं इससे ज्यादा आपको और कुछ ऑफर नहीं करना है।
यहां पर आपको इस बात को ध्यान में रखना पड़ेगा कि जब आपका मीटिंग समाप्त हो जाए तो होम मीटिंग समाप्त होने के बाद ही आपको चाय, पानी ऑफर करना है। मीटिंग से पहले आपको चाय या पानी ऑफर नहीं करना है क्योंकि यह माहौल को डिस्टर्ब कर देती है।