Don't Make This Mistake With Your Up-Line in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में अपने अप-लाइन के साथ ऐसा गलती न करें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपको अपने अपलाइन के साथ कौन सी ऐसी गलती है जो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए ?

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यह बता दूं की नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में बहुत सारे डाउनलाइन ऐसे भी हैं जो यह सोचते हैं कि मुझे अपलाइन ने ज्वाइन करवाया है तो अपलाइन का बहुत ज्यादा पैसा आएगा इसलिए मुझे अपलाइन का ही पैसा खर्च करना चाहिए ।

Red Section Separator

यह सोच कर बहुत सारे डाउनलाइन अगर कहीं जाना होता है तो अपने अपलाइन के ही बाइक से जाते हैं, कहीं कुछ खरीदना होता है तो अपलाइन के पैसे से ही खरीदते हैं और अगर कुछ खाना भी होता है तो वह अपने अपलाइन के पैसे से ही खाते हैं ।

Red Section Separator

तो अगर आप भी ऐसा गलती करते हैं तो आपको यह गलती बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए , क्योंकि मान लीजिए कि आप जितना पैसा कमाते हैं उसमें से भी आपको 90% या 80% अपने अपलाइन को देना पड़े तो आप क्या करेंगे ?

Red Section Separator

क्योंकि आप तो अपने अपलाइन का पैसा खर्च कर रहे हैं तो आपको भी अपना पैसा अपने अपलाइन को भी देना पड़ेगा, तो आपके पास जितना भी पैसा आएगा उसमें से आप एक भी रुपए अपने अपलाइन को नहीं देना चाहेंगे ।

Red Section Separator

जब आप अपना पैसा अपने अपलाइन को नहीं देना चाहेंगे तो आप अपने अपलाइन का पैसा क्यों खर्च करते हैं ? बहुत सारे लोग यह भी सोचते हैं कि जितना मेरा पैसा आया है इससे ज्यादा मेरे अपलाइन को भी मिला होगा,

Red Section Separator

लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है जब आपका पैसा आता है तो थोड़ा बहुत फायदा अपलाइन को भी होता है, लेकिन उतना फायदा नहीं होता है जितना आप पहले से ही सोच कर बैठ जाते हैं ।

Red Section Separator

जब आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ज्वाइन करते हैं और अपने अपलाइन के साथ कहीं जाते हैं तो आपका जो भी खर्चा होता है वह आप यह सोचिए कि इस खर्चे को मुझे ही देना है ।

Red Section Separator

मुझे पता है कि आप शुरुआती दौर में अपने अपलाइन के साथ जब जाते हैं तो आपके अपलाइन ही पैसा खर्च करते हैं क्योंकि अपलाइन को भी यह बात पता होती है कि शुरुआती दौर में किसी भी डाउनलाइन के पास इतना पैसा नहीं होता है।

Red Section Separator

इसलिए हर अपलाइन यह कोशिश करता है कि जितना हो सके उतना अपने डाउनलाइन के लिए वह खुद खर्च कर सके ।

Red Section Separator

लेकिन अगर आप पहले से ही यह सोच कर जाएंगे कि आज जितना खर्चा होगा उसका पैसा मैं दूंगा, तो जब आप अपने मन में यह सोच लेंगे कि जो खर्चा मुझसे होगा उसका पैसा तो मैं ही दूंगा तो आपका जो काम का स्पीड होता है वह 2 गुना 3 गुना तेजी से बढ़ने लगता है ।

Red Section Separator

मैं आप सभी को यह बता दूं कि जिस भी काम में आपका इन्वेस्टमेंट बिल्कुल जीरो होता है उसमें आपका रिजल्ट भी वैसा ही होता है लगभग 10 से 15 % ।

Red Section Separator

लेकिन अगर आप किसी भी काम को करने में अगर थोड़ा इन्वेस्टमेंट कर देते हैं तो उसमें आपका रिजल्ट 95% आने का चांस बढ़ जाता है ।

Don't Make This Mistake With Your Up-Line in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में अपने अप-लाइन के साथ ऐसा गलती न करें