तो मैं आप सभी को यह बता दूं की नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में बहुत सारे डाउनलाइन ऐसे भी हैं जो यह सोचते हैं कि मुझे अपलाइन ने ज्वाइन करवाया है तो अपलाइन का बहुत ज्यादा पैसा आएगा इसलिए मुझे अपलाइन का ही पैसा खर्च करना चाहिए ।
यह सोच कर बहुत सारे डाउनलाइन अगर कहीं जाना होता है तो अपने अपलाइन के ही बाइक से जाते हैं, कहीं कुछ खरीदना होता है तो अपलाइन के पैसे से ही खरीदते हैं और अगर कुछ खाना भी होता है तो वह अपने अपलाइन के पैसे से ही खाते हैं ।
तो अगर आप भी ऐसा गलती करते हैं तो आपको यह गलती बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए , क्योंकि मान लीजिए कि आप जितना पैसा कमाते हैं उसमें से भी आपको 90% या 80% अपने अपलाइन को देना पड़े तो आप क्या करेंगे ?
क्योंकि आप तो अपने अपलाइन का पैसा खर्च कर रहे हैं तो आपको भी अपना पैसा अपने अपलाइन को भी देना पड़ेगा, तो आपके पास जितना भी पैसा आएगा उसमें से आप एक भी रुपए अपने अपलाइन को नहीं देना चाहेंगे ।
जब आप अपना पैसा अपने अपलाइन को नहीं देना चाहेंगे तो आप अपने अपलाइन का पैसा क्यों खर्च करते हैं ? बहुत सारे लोग यह भी सोचते हैं कि जितना मेरा पैसा आया है इससे ज्यादा मेरे अपलाइन को भी मिला होगा,
लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है जब आपका पैसा आता है तो थोड़ा बहुत फायदा अपलाइन को भी होता है, लेकिन उतना फायदा नहीं होता है जितना आप पहले से ही सोच कर बैठ जाते हैं ।
मुझे पता है कि आप शुरुआती दौर में अपने अपलाइन के साथ जब जाते हैं तो आपके अपलाइन ही पैसा खर्च करते हैं क्योंकि अपलाइन को भी यह बात पता होती है कि शुरुआती दौर में किसी भी डाउनलाइन के पास इतना पैसा नहीं होता है।
लेकिन अगर आप पहले से ही यह सोच कर जाएंगे कि आज जितना खर्चा होगा उसका पैसा मैं दूंगा, तो जब आप अपने मन में यह सोच लेंगे कि जो खर्चा मुझसे होगा उसका पैसा तो मैं ही दूंगा तो आपका जो काम का स्पीड होता है वह 2 गुना 3 गुना तेजी से बढ़ने लगता है ।