Don’t Make This Mistake If You Are Up-Line यदि आप अप-लाइन हैं तो यह गलती भूलकर भी न करें
Don’t Make This Mistake If You Are Up-Line. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि एक अच्छे अपलाइन को कौन-कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए। आपके कंपनी के जो भी सेमिनार होते हैं उस सेमिनार के टिकट आप अपने पैसे से लेकर अपने डाउन लाइन को मत दीजिए।
तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि टिकट देना और बुक देना गलत नहीं है ,लेकिन फ्री में देना पूरी तरह से गलत है। क्योंकि अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप उनको फ्री में टूल्स दे देंगे, बुक दे देंगे, सेमिनार में ले जाएंगे तो वो सीखेंगे,
तो मैं आप सभी से यह बता दूँ कि वह लोग बिल्कुल भी नहीं सीखेंगे। जब तक उनके जेब से पैसा इन्वेस्ट नहीं होता एक बुक का दाम ₹150 से ₹200 होता है और अगर वह ₹200 कोई व्यक्ति लगाकर बुक नहीं खरीद सकता है तो वह व्यक्ति बिजनेस करने के लायक नहीं है।
अगर कोई व्यक्ति किसी सेमिनार में जाने के लिए ₹300, ₹400 इन्वेस्ट नहीं कर सकता है तो वह व्यक्ति इनकम कभी नहीं जरनेट नहीं कर पाएगा। तो ऐसे में अगर आप किसी व्यक्ति को अपने पैसे से बुक खरीद कर उसको फ्री में दे देते हैं।
अगर आप यह सोच रहे हैं कि मैं उन लोगों को फ्री में दे दूंगा तो वह लोग काम करेंगे तो उससे मेरा फायदा होगा , तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा क्योंकि फ्री में मिली हुई चीजों का बैल्यु कोई भी व्यक्ति नहीं करता है।
अगर आप कोई भी चीज अपने डाउनलाइन को दे रहे हैं तो उससे पैसा जरूर लीजिए, आप एक रूल बना लीजिए अगर आपका डाउनलाइन पैसा दे रहा है तो उस सामान को दीजिए और नहीं दे रहा है तो मत दीजिए।
क्योंकि अपनी जेब से पैसा देगा किसी बुक के लिए, किसी सेमिनार के लिए, किसी टिकट के लिए तो उसको लगेगा कि इतना पैसा मेरे जेब से गया है इस बिजनेस को करने के लिए तो उसका पूरा फोकस रहेगा उस बिजनेस को करने के लिए।
अगर वह अपने पैसे से बुक खरीदेगा तो उसको पड़ेगा भी अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह व्यक्ति तो इस बुक को नहीं खरीद पाएगा और जब यह बुक नही खरीदेगा तो यह बिजनेस भी नहीं करेगा इसलिए मैं अपने पैसे से खरी दे रहा हूं।
ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना है जो अपने पैसे से बुक नहीं ले सकता है वह आपके बिजनेस कभी भी नहीं करेगा ऐसे लोगों को अपनी टीम में रखने की जरूरत नहीं है।
अगर आप यह सोच रहे हैं कि मैं फ्री में बुक दे दूंगा तो मैं आपको बता दूं कि वो बिल्कुल भी नहीं पढ़ेगा। अगर आप एक अपलाइन है तो आज के इस लेख में बताए गए बातों को आपको ध्यान में रखकर नेटवर्क मार्केटिंग करना है।
Don’t Make This Mistake If You Are Up-Line यदि आप अप-लाइन हैं तो यह गलती भूलकर भी न करें