Don't leave work for tomorrow if you want to be successful कामयाब होना है तो काम को कल पर मत छोड़िये

Red Section Separator

Don't leave work for tomorrow if you want to be successful. आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि अगर कोई व्यक्ति अपनी जिंदगी में असफल होता है तो वह असफल क्यों होता है?

Red Section Separator

क्योंकि वह अपने कामों को टालते रहता है वह अपने काम को तुरंत करने की आदत नहीं डालता है वह हमेशा अपना काम कल पर टाल देता है।

Red Section Separator

लगभग 85% लोग इसी मेंटालिटी के होते हैं जो फेल होते हैं वह लोग यह सोचते रहते हैं कि आज मुझे यहां जाना है वहां से आने के बाद मैं इस काम को करूंगा।

Red Section Separator

मेरे घर में यह फंक्शन है, यह फंक्शन बीत जाने के बाद मैं काम को शुरू करूंगा।

Red Section Separator

मुझे दोस्तों के साथ घूमने जाना है वहां से आने के बाद मैं पक्का इस काम को शुरू कर दूंगा वह अपने कामों को हमेशा कल पर टालते रहते हैं।

Red Section Separator

लेकिन यहां पर मैं आप सभी को एक सबसे बड़ा सीख यह देना चाहूंगा कि किसी भी इंसान की जिंदगी में ऐसा कभी नहीं आता है कि उसकी सारी परेशानियां एक साथ समाप्त हो जाए और वह अपने काम को शुरू कर दे।

Red Section Separator

इंसान की जिंदगी में एक के बाद एक परेशानी आती रहती है लेकिन सफल सिर्फ वही व्यक्ति हो पाता है जो उनके साथ अपने कामों में लगा होता है।

Red Section Separator

सफल वही व्यक्ति होता है जो अपने काम को पहले और जो मुश्किलें आती हैं उनको बाद में ध्यान देता है यह सोचता है कि इंसान की जिंदगी में मुश्किलें आना तो जिंदगी की सेकेंडरी चीज है, सबसे पहला काम है अपने गोल तक पहुंचना।

Red Section Separator

मैं तो यही कहूंगा कि अगर आपकी जिंदगी में भी कोई मुश्किलें आती हैं तो आप उन मुश्किलों को दूर कीजिए और आगे बढ़ते रहिए, फिर कोई मुश्किल आती है तो फिर उसको दूर कीजिए।

Red Section Separator

और आगे बढ़ते रहिए इस तरह से अगर आप काम करेंगे तो आप अपने लक्ष्य से कभी भी नहीं भटकेंगे।

Red Section Separator

तो अगर आप किसी फील्ड में कामयाब होना चाहते हैं तो आप यह मत सोचिए कि इसके बारे में सारे नॉलेज इकट्ठा कर लें सारे संसाधन इकट्ठा कर लें इसमें मैं कामयाब हो पाऊंगा या नहीं इसके बारे में भी थोड़ा पता कर लें तब काम को शुरू करेंगे।