Don't give up even after everything sinks सब कुछ डूबने के बाद भी हार मत मानो 

Red Section Separator

Don't give up even after everything sinks. आज के इस लेख में मैं आप सभी को एक ऐसे बिजनेसमैन का कहानी बताऊंगा जिन्होंने बहुत ही मेहनत करके बहुत सारा धन दौलत इकट्ठा किए थे।

Red Section Separator

लेकिन धीरे-धीरे करके उसका बहुत ज्यादा नुकसान होने लगा और 1 दिन ऐसा समय आ गया कि उसका सब कुछ लुट गया।

Red Section Separator

यानि की वह पूरी तरह से लूट गया उसका बिज़नेस भी बंद हो गया और वह धीरे-धीरे कर्ज में डूबने लगा जिससे वह बिजनेसमैन बहुत ही टेंशन में रहने लगा।

Red Section Separator

और 1 दिन उसके दिमाग में आईडी आया की जो मेरे गांव में एक साधु बाबा हैं उनके पास चलते हैं देखते हैं कि वह कुछ उपाय बताते हैं कि नहीं?

Red Section Separator

तब वह उस साधु बाबा पास पहुंच गए और बताने लगे कि मैं एक बहुत ही बड़ा बिजनेसमैन था मेरे पास बहुत ज्यादा धन दौलत था धीरे-धीरे करके वह सारा धन दौलत समाप्त हो गया।

Red Section Separator

और इस टाइम मैं कर्ज में डूब गया हूं अब आप ही मुझे कोई रास्ता दिखाइए मेरा तो जीने का कोई भी उम्मीद ही नहीं दिख रहा है।

Red Section Separator

तब साधु बाबा मुस्कुराए और यह बोलने लगे कि तुम्हारे पास जो भी धन दौलत था तुम्हारा जितना भी संपत्ति था सब डूब गया?

Red Section Separator

तब यह बिजनेसमैन बोला कि जी हां, मेरा तो सब कुछ चला गया। साधु बाबा उस बिजनेसमैन से यह बताने लगे कि यह बताओ अगर यह सब कुछ तुम्हारा था तो क्यों चला गया तुम्हारे पास क्यों नहीं रहा?

Red Section Separator

तब यह बिजनेसमैन यह बोलने लगा कि पता नहीं क्यों चला गया लेकिन यह सब तो मेरा ही था।

Red Section Separator

तब साधु बाबा उस बिजनेसमैन से दूसरा सवाल यह करने लगे कि अच्छा यह बताओ कि जब तुम पैदा हुए थे तो क्या तुम यह सारा संपत्ति यह धन दौलत वहीं से लेकर आए थे?

Red Section Separator

तब बिजनेसमैन हंसने लगा और बोलने लगा कि यह कैसा सवाल है जब कोई पैदा होता है तो वह थोड़ी न कुछ लेकर आता है सब कुछ यहीं बनाता है,

Red Section Separator

जब  कोई व्यक्ति पैदा होता है तो वह खाली हाथ आता है और मरता है तो खाली जाता है।