Do this work it will rain joining यह काम कर लीजिये जॉइनिंग की वर्षात हो जाएगी

Red Section Separator

आज के इस लेख में आप सभी को बताऊंगा की वह कौन से 3 काम है जिसको अगर आप कर लेते हैं तो आप अपने गेस्ट के नीड को आईडेंटिफाई कर सकते हैं।

Red Section Separator

तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इन 3 कामों के बारे में जान लेते हैं कि यह कौन कौन से ऐसे तीन काम आपको करनी है अपने गेस्ट के नीड को आईडेंटिफाई करने के लिए।

Red Section Separator

1 Listen carefully to understand समझने के लिए ध्यान से सुनें जब आप अपने गेस्ट से डील करते हैं तो उस समय आपको यह सबसे जरूरी होता है जानना की आपको उस गेस्ट को क्या बताना है।

Red Section Separator

बहुत सारे लोग गलती क्या करते हैं कि जब अपने गेस्ट के साथ मीटिंग करते हैं तो उसको मीटिंग दिए जाते हैं वह सिर्फ अपने ही बोलते रहते हैं। ज्यादातर लोगों को यह बात पता ही नहीं होता है कि मुझे अपने गेस्ट को क्या बताना है ?

Red Section Separator

मैं आप सभी को बता दूं की नीड आईडेंटिफिकेशन आपके बिजनेस का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है। अगर आपको यह पता चल जाता है कि आपके गेस्ट को क्या चाहिए तो एक्चुअल में आप उसको वही प्रोवाइड करवाते हैं जो उसकी नीड है।

Red Section Separator

आपके बिजनेस प्लान के सैकड़ों बेनिफिट हो सकते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि वह सैकड़ों बेनिफिट आपके गेस्ट के लिए एप्रोप्रियेट हो। हो सकता है कि आपका गेस्ट आपके बिजनेस प्लान के दो बेनिफिट से ही इतना ज्यादा इंप्रेस हो जाए की उसको 100 बेनिफिट बताने की जरूरत ही नहीं है।

Red Section Separator

लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि उसके लिए दो बेनिफिट कौन सा एप्रोप्रियेट है उसके लिए नीड आईडेंटिफिकेशन सबसे इंपोर्टेंट पार्ट है। जब भी किसी नए व्यक्ति से बात कीजिए तो सबसे पहले यह बात कीजिए कि सबसे पहले आप क्या जानना चाहेंगे ?

Red Section Separator

तो वह आपसे यह बताएगा कि मुझे यह  जाना है तो वहां से आप अपनी बातों को शुरू कीजिए। मान लीजिए कि अगर आपका गेस्ट आपसे यह बोलता है कि मैं एक सेशन देख रहा था उस सेशन में जो कार इंसेंटिव की बात कर रहे थे वह मुझे बहुत ही अच्छा लगा।

Red Section Separator

तो आप उनसे यह बोलिए कि आपकी ड्रीम कार कौन सी है ? तो वह आपसे अपना ड्रीम कार बताएगा और यहीं से आपको उसकी नीड को आईडेंटिफाई करना सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है।

Red Section Separator

2 Don't judge quickly  जल्दी से जज मत करो आप कभी गलती से भी अपने गेस्ट को प्री जज करने की गलती मत कीजिएगा।

Red Section Separator

अगर आप किसी भी गेस्ट को प्री जज करके गलत समझते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती है। आप अपने गेस्ट को कभी भी प्री जज नहीं कर सकते हैं आपको अपने गेस्ट के हर सिचुएशन को समझना है।

Red Section Separator

और उसके बाद आपको अपने गेस्ट से यह बताना है कि आपके बिजनेस में उसके लिए क्या है। 3 Focus on solutions समाधान पर ध्यान दें आपको अपने गेस्ट से यह पूछना है कि आपका ड्रीम क्या है? अभी आप क्या कर रहे हैं ?

Do this work it will rain joining यह काम कर लीजिये जॉइनिंग की वर्षात हो जाएगी