Do this work in direct selling डायरेक्ट सेल्लिंग में ऐसे काम करो जॉइनिंग की लाइन लग जाएगी

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि कैसे आप जॉइनिंग के लिए लोगों की लाइन लगावा सकते हैं। अगर आप चाहते हैं नेटवर्क मार्केटिंग में अपना भविष्य बनाना, नेटवर्क मार्केटिंग से अपने सपनों को पूरा करना तो उसके लिए सबसे पहले आपको एक बहुत बड़ा टीम बनाना होगा।

Red Section Separator

अगर आप लोगों को अच्छे से पहचानना सीख गए तो आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ कर एक बहुत ही अच्छा और बहुत ही बड़ा टीम बना सकते हैं। तो जब आप लोगों को जॉइनिंग करवाने के लिए फील्ड में जाएंगे तो आपको 4 तरह के लोग मिलेंगे।

Red Section Separator

अगर आप इन चारों लोगों को अच्छे से पहचान लेते हैं तो आप बहुत ही जल्द एक बहुत ही बड़ा टीम बना लेंगे। 1 अंगूर यह जो पहले केटेगरी वाले लोग होते हैं यह लोग अंगूर की तरह होते हैं।

Red Section Separator

अंगूर को अगर आप दो अंगुलियों से दबाएंगे तो उसमें से रस निकलना शुरू हो जाएगा। मेरे कहने का मतलब यह है कि कुछ लोग ऐसे मिलेंगे जिनका आप पर विश्वास होगा,

Red Section Separator

जिनको आप प्लान दिखाएंगे और अपने बिजनेस के बारे में बताएंगे तो वह आपके साथ  जुड़ जाएंगे। 2 नींबू यह जो दूसरे कैटेगरी के लोग जो मिलते हैं यह लोग थोड़ा नींबू की तरह होते हैं।

Red Section Separator

यानी कि जब आप तीन उंगलियो दबायेंगे तब रस  निकलेगा यानी कि यह लोग ऐसे होते हैं जिनके ऊपर आप थोड़ा सा मेहनत करेंगे अपने प्लान को बहुत ही सिंपल और सटीक तरीके से बताएंगे,

Red Section Separator

तो अगर उनको आपका प्लान और आपका प्रोडक्ट उनको अच्छे से समझ में आ जाएगा तो वह आपके साथ जुड़ जाएंगे। 3 गन्ना यह जो तीसरे केटेगरी वाले लोग आपको मिलेंगे यह गन्ना की तरह होंगे।

Red Section Separator

यानी कि गन्ना को कितनाहु हाथों से दबा लें लेकिन उसमें से रस नहीं निकलेगा जब तक आप उसको किसी मशीन नहीं डालेंगे। तो याहां पर भी मैं आप सभी को यही समझाना चाह रहा हूं कि कुछ लोग ऐसे भी मिलेंगे जो सिर्फ आपके समझाने से नहीं जुड़ेंगे,

Red Section Separator

उनको आपको अपने सीनियर से मिलवाना होगा सीनियर के साथ मीटिंग में बैठाना होगा। जब आप अपने सीनियर के साथ उनको किसी मीटिंग में बैठाएंगे  या सेमिनार अटेंड करवाएंगे तो वह आपके साथ जुड़ जाएंगे।

Red Section Separator

4 बांस यह चौथे कैटेगरी वाले लोग हैं यह लोग बांस की तरह होते हैं। यानी कि बांस को आप कितनाहु  दबा लें किसी भी मशीन में डाल दें लेकिन उसमें रस निकलने वाला नहीं है।

Red Section Separator

यानी की चौथे केटेगरी वाले लोग ऐसे होते हैं जिनके ऊपर आप कितनाहु मेहनत कर लेंगे कितनाहु अपने सीनियर से मिलाएंगे कितनाहु  मीटिंग अटेंड करवाएंगे तोभी वह लोग आपके साथ नहीं जुड़ेंगे।

Red Section Separator

इस तरफ से 4 तरह के लोग मिलेंगे आपको जब आप लोगों को जॉइनिंग कराने के लिए फील्ड में निकलेंगे तो- 1. अंगूर 2. नींबू 3. गन्ना 4. बांस

Red Section Separator

अगर आप इस तरह से लोगों को पहचान करना अच्छे से सीख जाएंगे तो आपको यह पता चल जाएगा कि किसके ऊपर ज्यादा टाइम देना है और किसके ऊपर नहीं देना है। ऐसे करके आप कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग करा पाएंगे।

Red Section Separator

तो जब भी आप लिस्ट बनाईये तो सबसे पहले चार केटेगरी में बांट दीजिए। पहले केटेगरी में उन लोगों का नाम डालिए जो आप पूरा विश्वास करते हैं।

Do this work in direct selling डायरेक्ट सेल्लिंग में ऐसे काम करो जॉइनिंग की लाइन लग जाएगी