Do this on your list in Direct Selling अपने लिस्ट पर ऐसे काम करें कैसे लोगों को सबसे पहले प्लान दिखाएँ

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि लिस्ट बनाने के बाद आप कैसे लोगों को प्लान दिखा सकते हैं और किस व्यक्ति को आपको पहले प्लान दिखाना चाहिए और किस व्यक्ति को बाद में।

Red Section Separator

बहुत लोग ऐसे भी हैं जो 500 या 1000 लोगों का भी लिस्ट बना लेते हैं। लेकिन लिस्ट बनाने के बाद उनके दिमाग में यह बात चलता रहता है कि किसको पहले प्लान दिखाना चाहिए और किसको बाद में?

Red Section Separator

किसको अभी अप्रोच करना है किसको प्रोडक्ट के बारे में बताना है और किसको बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए पिच करना है? तो सबसे पहले तो मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आप अपने लिस्ट को तीन भागों में बांट दीजिए।

Red Section Separator

1. Hot Market जिसके साथ आप कनसिटेंटली टच में रहते हैं वह हॉट मार्केट के अंतर्गत आते हैं। इसके अंतर्गत आपके पड़ोसी या आपके फ्रेंड या फिर आपके रिलेटिव भी हॉट मार्केट के अंतर्गत ही आते हैं।

Red Section Separator

2. Warm Market इसके अंतर्गत जिससे आपका मिलना जुलना 2 महीने पर या 3 महीने पर होता है वह वार्म मार्किट में आते हैं।

Red Section Separator

वार्म मार्केट में जैसे कि स्कूल के दोस्त, कॉलेज के दोस्त, दोस्त के दोस्त या आपकी कंपनी के दोस्त इस कैटेगरी में आते हैं।

Red Section Separator

3. Cold Market इस कैटेगरी में हॉट मार्केट और वार्म मार्केट को छोड़कर इस दुनिया के जितने भी लोग हैं वह लोग गोल्ड मार्केट के कैटेगरी में आते हैं।

Red Section Separator

अब आप अपने लिस्ट को इन तीन कैटेगरी में बांट लिए हैं, 1. Hot Market 2. Warm Market 3. Cold Market जिस व्यक्ति का भी नाम आप शार्ट किए हैं उनका नाम अब आपको पूरी डिटेल में भरना है,

Red Section Separator

यानी कि उनका नाम ,पता ,मोबाइल नंबर, क्वालिफिकेशन इन सारी चीजों के बारे में आपको अपने डायरी में लिख लेना है।

Red Section Separator

इससे क्या होगा कि आपको उनको अप्रोचिंग करते समय बहुत ही आसानी होगी। क्योंकि आप उनके क्वालिफिकेशन के बारे में जानते होंगे तो उससे आपको उनके इंटरेस्ट के बारे में भी पता लग जाता है।

Red Section Separator

आपको नया लिस्ट क्रिएट करने के बाद अपने लिस्ट को दो भागों में बांट लेना है। 1. जिनको बिजनेस अपॉर्चुनिटी के बारे में बताना है उनका एक अलग लिस्ट बना लीजिए।

Red Section Separator

1. जिनको प्रोडक्ट के बारे में बताना है उनका लिस्ट आप अलग बना लीजिए। जब भी आप अप्रोचिंग की शुरुआत करें तो हॉट मार्केट और वार्म मार्केट के द्वारा ही करें क्योंकि इसके पीछे कुछ कारण भी है।

Red Section Separator

1. यह लोग आप पर बहुत अधिक भरोसा करते हैं, इसलिए आप उन लोगों को अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन है बहुत ही आसानी से इनवाइट कर सकते हैं।

Red Section Separator

1. हो सकता है कि इसमें से कुछ लोग नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानते हों या सुने हों तो उन लोगों के साथ जब आप अपने बिजनेस अपॉर्चुनिटी के बारे में बात करेंगे तो वह लोग ओपन माइंड के साथ आपकी बात को सुनेंगे और इससे क्या होगा कि उन लोगों की जोइनिंग का संभावना बढ़ जाती है।

Do this on your list in Direct Selling अपने लिस्ट पर ऐसे काम करें कैसे लोगों को सबसे पहले प्लान दिखाएँ